आशिष वत्स
कोसी टाइम्स @ कुमारखंड,मधेपुरा.
चुनावी महापर्व में मतदाताओं की शतप्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सुभाषचन्द्र बोस यूनिवर्सल स्कूल,खुर्दा के सैकडों छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली।
खुर्दा स्कूल से प्रारंभ हुए इस मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व प्रबंधक राजेन्द्र कुमार राजूद एवं प्राचार्य राजेश कुमार कर रहे थे। छात्रों ने खुर्दा करूबैली एवं यदुआपट्टी गांवों में जाकर आम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तथा अपने मताधिकार का प्रयोग समय पर जाकर करने का आह्वान किया।
छात्रों ने ‘पहले मतदान फिर जलपान, तभी बनेगा देश महान‘ जैसे नारे के साथ लोगों को चुनाव में भाग लेने का आह्वान किया। मौके पर प्रबंधक एवं प्राचार्य के अलावे शिक्षक अरूण कुमार यादव, शशि भूषण दिवाकर, श्यामल मंडल, मनोज कुमार राज, प्रसान एक्का, राकेश कुमार रौशन, शिवाजी यादव, राजेश कुमार, माधवी गौराॅय, माधुरी मिंज सहित सैकडों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Comments are closed.