Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

कुमारखंड में करोड़ों रुपया की लागत से बनने वाली पीएम ग्राम सड़क योजनाओं का एमपी दिलेश्वर कामैत, एमएलए चंद्रहास चौपाल ने किया शिलान्यास

सड़क की चौड़ीकरण और नवीकरण से ग्रामीणों में खुशी का माहौल

- Sponsored -

मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

बिहार सरकार ग्रामीण कार्य संपर्क योजना से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कुमारखंड प्रखंड के विभिन्न पंचायत में पांच सड़क निर्माण कार्य योजना का शिलान्यास सुपौल लोकसभा के सांसद दिलेश्वर कामैत, सिंहेश्वर विधानसभा के विधायक चंद्रहास चौपाल ने संयुक्त रुप से विधिवत शिलान्यास फीता काटकर किया।

ग्रामीण कार्य विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्रमश: कुमारखंड से टेंगरहा जाने वाली मुख्य मार्ग की लंबाई 9.22 किमी, प्राक्कलित राशि 1338.40 लाख, कुमारखंड से जोराबरगंज जानेवाली मुख्य मार्ग की लंबाई 12.20 किमी, प्राक्कलित राशि 1390.39 लाख, टिकुलिया भतनी होते हुए आत्म समर्पण स्कूल से बसंतपुर तक जानेवाली मुख्य मार्ग की लंबाई 17.88 किमी, प्राक्कलित राशि 1963.83 लाख, टिकुलिया से ललकुड़िया जानेवाली मुख्य मार्ग लंबाई 10 किमी, प्राक्कलित राशि 1193.76 लाख , परमानंदपुर से खुटहा रजाई जानेलावी मुख्य मार्ग की लंबाई 8.9 किमी, प्राक्कलित राशि 1048.24 लाख से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की चौड़ीकरण एवं नवीकारण निर्माण कार्य किया जाना है।

विज्ञापन

विज्ञापन

मौके पर मौजूद सुपौल लोकसभा सांसद श्री दिलेश्वर कामैत ने स्थानीय ग्रामीण और दर्जनों जदयू और राजद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का सबसे ज्यादा शिलान्यास कुमारखंड प्रखंड में किया गया है। यहां के लोगों को बिहार के किसी भी जिला जाने में बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण कार्य मजबूत और बेहतर ढंग से मानक के अनुसार संवेदक से कार्य कराने में सहयोग करेंगे। सभी सड़कों का चौड़ीकरण और नवीकरण कार्य किया जाना है। उन्होंने सभी संवेदक को कहा मजबूत और मानक के अनुरूप बेहतर कार्य करेंगे कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मौके पर मौजूद स्थानीय राजद विधायक श्री चंद्रहास चौपाल ने कहा मैंने चुनाव के समय जो वादा किया था उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं। कही भी सड़क नहीं बचेगा और क्षेत्र का चौमुखी विकास करने में आप तमाम जनप्रतिनिधि और ग्रामीण संवेदक का सहयोग करेंगे कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही बरतने पर तुरंत विभाग के स्कूटी इंजीनियर और मुझे से संपर्क कर सूचना दें। सड़क का शिलान्यास होने से क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है।

मौके पर संवेदक दिवाकर कुमार, अरविंद कुमार, शिव कृष्ण बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, विभाग के स्कूटीव इंजीनियर, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, शंकरपुर प्रमुख मनोज यादव,विधायक प्रतिनिधि अमीर मंडल, युवा राजद नेता मुकेश सरदार, मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम, मुखिया प्रतिनिधि अनिल राम, राजद नेता अभिषेक कुमार पिंटू, राजद नेता विनय कुमार सिंह कैनेडी, जदयू नेता विष्णु देव यादव, नवीन कुमार, समिति सदस्य प्रभास यादव, समिति प्रतिनिधि मोहम्मद कलीम, श्रवण कुमार मेहता, मनोज कुमार यादव, संजय कुमार सिंह, बिट्टू कुमार सिंह, मनोज यादव, पप्पू झा समेत जदयू और राजद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...