मधेपुरा ब्यूरो/राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्मदिवस पर सदर राजद विधायक द्वारा वंचितों के सम्मान में भोज का आयोजन l
मधेपुरा 11 जून 2022,राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव के 75 वें जन्मदिन पर आज यहां विधि महाविद्यालय मधेपुरा में सदर राजद विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रोo चंद्रशेखर द्वारा सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में सैकड़ों गरीबों को भोजन कराया गया l
इस अवसर पर प्रोo चंद्रशेखर ने कहा कि लालू जी एक व्यक्ति नहीं विचार हैं l सामाजिक न्याय के योद्धा और शोषितों- पीड़ितों की आवाज हैं l हम उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं l
आज पूरे देश में उनके जन्मदिवस पर सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस मनाया जा रहा है, क्योंकि प्रतिक्रियावादी मनुवादी और सम्प्रदायिक ताकत देश को तोड़ने एवं गंगा जमुनी तहजीब को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, सामाजिक न्याय की ताकत को कमजोर किया जा रहा है lउन्होंने कहा कि आज हमें अपने आदरणीय नेता के जन्मदिवस पर संकल्प लेने की जरूरत है कि किसी भी सूरत में सामाजिक न्याय और सामाजिक सद्भाव को बिगड़ने नहीं देंगे ,गरीबों के हक और अधिकार तथा भारतीय संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे lउन्होंने पार्टी जनों एवं आम जनों से देश हित में राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ने एवं युवा सम्राट तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया l
इस अवसर पर राजद के नेता रामकृष्ण यादव, सुरेश कुमार यादव प्रखंड अध्यक्ष राजद मधेपुरा, विकास कुमार मंडल प्रखंड अध्यक्ष घैलाढ, पप्पू कुमार प्रखंड प्रधान महासचिव,डॉ राजेश रतन मुन्ना,संत कुमार,ललन कुमार, राकेश यादव प्रधान महासचिव युवा राजद,नवीन कुमार मुखिया, अशोक कुमार समिति, नेपोलियन यादव, पंकज कुमार, मंजेश यादव जिला महासचिव, विक्रम कुमार, राजदीप यादव जिला अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ,वीनीत यादव आदि शामिल थे।