मधेपुरा/ समाजसेवी विनीता भारती ने आज फिर से मानवता का मिसाल कायम किया है. एक गर्भवती महिला को जब रक्त की आवश्यकता थी तो इस दौरान मदद को वो आगे आई और खुद से दो र्क्त्वीर को खोजकर दो यूनिट रक्त दिलवाई जिससे उनका ऑपरेशन हो पाया.

विज्ञापन
मौके पर कुमारी विनीता भारती ने कहा की आज समाज मे लोग लोगो की मदद करने से कतराते हैं । लेकिन समाज की रीति है एक दूसरे के बिना समाज चल नही सकता। आज जब में मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चुनाव प्रचार में थी तो हमारी वार्ड न 09 की एक पेशेंट जो गर्भवती थी उससे सदर अस्पताल मैं जाकर मिली और उसे रक्त की आवश्यकता थी तो हमने अपने स्तर से दो यूनिट रक्त की पूर्ति की और बहन की जान बच पाया है.
मौके पर रक्तवीर चित्रांजन कुमार, युवा समाजसेवी नेता सह ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई • मुरारी, मुकेश कुमार, चन्दन कुमार, पुष्पक कुमार, मनीष कुमार, राजा कुमार, विवेक कुमार, सुशील कुमार आदि मौजूद थे.