मधेपुरा/जिले के ग्वालपाड़ा क्षेत्र के जलारी पंचायत के अमृत टोला वार्ड नंबर 6 में भूमि विवाद को लेकर गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है .बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के झलारी पंचायत अंतर्गत अमृत टोला निवासी अनमोल यादव के 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार की आज शाम 4:30 बजे के आसपास गोली मारकर हत्या की गई है .
घटना से इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है तो वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है .घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने लाश को एनएच 106 पर बाजार में रखकर सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया किंतु आक्रोशित लोगों के द्वारा अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी एवं घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर डटे रहें। हत्या का कारण भैंस चराने को लेकर उपजे विवाद बताया जा रहा है।