Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

विद्यालय की दुर्दशा देख डीएम हुए व्यथित

- Sponsored -

ओपी राजू । वीरपुर,सुपौल.

सुपौल के डी.एम. बैद्यनाथ यादव ने राजकीय उच्च विद्यालय के प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाई। सोमवार को वीरपुर स्थित राजकीय (+2) उच्च विद्यालय की जाँच के क्रम में विद्यालय की जर्जर स्थिति और वर्तमान प्राचार्य मोहम्मद मरगूब हुसैन की विद्यालय के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही से खीझे जिला पदाधिकारी ने प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाई। 2009 के बाद विद्यालय के पदासीन अध्यक्ष के साथ यह पहली बैठक थी। एक माह पहले लगभग 9 लाख की लागत से बने बास्केटबॉल कोर्ट के फर्श के दरकने की जाँच जिलाधिकारी ने स्वयं की। जिला पदाधिकारी ने भी माना कि बास्केटबॉल निर्माण-कार्य में संलिप्त संवेदक सुरेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर घटिया निर्माण-सामग्री का प्रयोग किया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

वहीं विद्यालय परिसर में फैली गंदगी, कमरों में लगे पंखों की स्थिति एवं पेयजल की घटिया ब्यवस्था की स्थिति को लेकर जिला पदाधिकारी ने यथाशीघ्र आयरन रिमूवल प्लांट लगवाने का निर्देश दिया। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति के सवाल पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मरगूब हुसैन द्वारा यह कहे जाने पर कि “छात्र छात्राएं तो आजकल कोचिंग में जाना ज्यादा पसंद करते हैं” , जिलाधिकारी ने इसे दुखद बताया। जिलाधिकारी वैद्यनाथ यादव ने विद्यालय परिसर में छतविहीन जर्जर भवनों को गिराते हुए उसकी जगह नए भवनों के निर्माण का आदेश दिया।

संवाददाताओं से बात करते हुए डीएम श्री यादव ने कहा कि विद्यालय के मौजूदा प्राचार्य मोहम्मद मरगूब हुसैन की कार्यशैली ने उन्हें काफी निराश किया है। हाल के दिनों में विद्यालय में बने नए भवनों के छतों के चूने की शिकायत की जानकारी मिलने के बाद श्री यादव ने ऐसे संवेदकों को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक में वीरपुर अनुमंडल पदाधिकारी शुभाष कुमार, प्राचार्य मो. मार्गुब हुसैन ,सेवनिवृत शारीरिक शिक्षा निदेशक लक्ष्मी नारायण यादव ,सहायक शिक्षक अशोक कुमार देव आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.