फारबिसगंज(अररिया)/फारबिसगंज प्रखण्ड क्षेत्र के सैफगंज से वैक्सीनेशन को लेकर एक और लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को बिना वैक्सीन लगाए ही वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जारी कर दिया। मामला यह है कि यहां एक व्यक्ति को बिना वैक्सीन लगाए सर्टिफिकेट दे दिया गया।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज गांव का 70 वर्षीय मधुकांत सिंह ने बताया कि हम दूसरा डोज लेने 8 जुलाई को वैक्सीनेशन के लिए अपना स्लॉट बुक कराया था। हालांकि किसी कारणवश एपीएचसी एच डब्लू सी महथावा टीकाकरण केंद्र पर तीन बजे पहुँचा वहाँ पर कहा गया कि वेक्सीन खत्म हो गया इसके बाद लॉट आये लेकिन लापरवाही के चलते एक दिन बाद यानी 9 जुलाई को उनके मोबाइल पर वैक्सीन लेने का मैसेज आ गया और साथ ही वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया। बताते चले कि यह कोई नया मामला नहीं है इससे पूर्व भी सैफगंज के ही सुस्मिता कुमारी को भी बिना वेक्सीन लिए सर्टिफिकेट जारी कर दिया था।
Comments are closed.