Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मुरलीगंज में उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास का हुआ उद्घाटन

- Sponsored -

 

रणजीत कुमार सुमन

कोसी टाइम्स @ मुरलीगंज, मधेपुरा.

विज्ञापन

विज्ञापन

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तिनकोंनमा में शुक्रवार को उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बोंआ यादव ,हरिपुरकला पंचायत मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी एवं समाजसेवी पिन्टू यादव सहित कई गणमान्य द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया ।

ललन कुमार चौधरी ने सभी आगंतुको का स्वागत करते हुए इस स्कमार्हाट क्लास के बारे में बताते हुए कहा कि देश बदल रहा है ,हमारा राज्य बढ़ रहा है ऐसे में अब सोच बदलने की बारी आ गई है और छात्र आगे भी निकल रहे हैं .पहले जो शिक्षक बताते थे वही विद्यार्थी को सही मानना पड़ता था लेकिन अब दुनिया डिजिटल होते जा रहा है इसी को बिहार सरकार ध्यान में रखते हुए शिक्षा को भी डिजिटल बनाने का काम किया है।  इसमें एप्स के माध्यम से विद्यार्थी को शब्द खोजने में सुविधा होगी।

नगर अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ़ बौआ यादव ने कहा कि सरकार की यह पहल बहुत अच्छा है. हर दिन नया नया तकनीक आ रहा है ऐसे में बिहार के छात्र भी पीछे नही रहेंगे.सरकार द्वारा शुरू किये गये इस स्मार्ट क्लास के दूरगामी प्रभाव होंगे.उन्इहोंने छात्सरो से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिए गये इस सुविधा का छात्र भरपूर लाभ उठावे और अपने बेहतर भविष्य की गाथा लिखे.मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने सरकार का धन्यवाद देते हुए छात्रो से इसका भरपूर उपयोग करने का अपील किया

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.