मधेपुरा
प्रशांत कुमार
बीते सात और आठ नवम्बर को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा से सम्बन्धित कोसी टाइम्स द्वारा एक खबर जारी की गयी थी जिसका बड़ा असर हुआ और कॉलेज प्राचार्य ने सभी चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज के शुरआत होने तक मधेपुरा सदर अस्पताल में काम करने का आदेश जारी किया.इस आदेश से चिकित्सक जगत में हलचल जरुर व्याप्त हो गया लेकिन आज सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने ज्वाइन किया.
ज्वाइन करने आये चिकित्सकों ने बड़े हर्षित मन से कोसी टाइम्स से बात करते हुए कहा कि अब यहाँ के मरीजों को बेहतर सुविधा मिल पायेगी.कुछ अर्चने है कि मेडिकल कॉलेज में ओपीडी का शुरआत नही हो पाया है लेकिन जब तक अब वहां शुरू नही हो पाता है हमलोग यहाँ सेवा देंगे.उन्होंने आश्वश्त किया वो सभी नियमित और ससमय उपस्थित होकर लोगों की खूब सेवा करेंगे.बात करते हुए उन्होंने कहा हमलोग भी सेवा करने के लिए उत्साहित है.इस अस्पताल पर कम चिकित्सक के वजह से लोड बहुत था अब वह आसन हो पायेगा और लोगों को बेहतर सुविधाए मिल पाएंगी.
वहां अस्पताल परिसर में चिकित्सकों की अचानक भीड़ देख उपस्थित आमलोगों में भी ख़ुशी देखी गयी.लोगों ने कहा अब हमलोग को बेहतर सुविधा मिल पायेगा .कोसी टाइम्स को धन्यवाद देते हुए कहा सलाम ऐसी पत्रकारिता कि आमजन को अब बेहतर इलाज मिल पायेगा.
Comments are closed.