संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
सहरसा में रविवार को कोसी इलाके के आठ जिलों के सर्जनों का जमावड़ा होगा.सहरसा के सूर्या अस्पताल में होने वाले इंडो सर्जरी वर्कशाप में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली, कोलकाता व पटना के दिग्गज सर्जन पहुंचेंगे.वर्कशाप की तैयारी को लेकर गुरुवार को श्रीकृष्ण शल्य चिकित्सालय में कोसी सर्जन एसोसिएशन की एक बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में वरिष्ठ सर्जन डॉ. गोपाल शंकर ने बताया कि पूरे देश की तरह सहरसा भी सर्जरी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. सर्जरी की रोज नई तकनीक आ रही है और सहरसा के चिकित्सक भी इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. बताया कि इस क्षेत्र में जिस प्रकार तकनीक का इस्तेमाल बढ़ रहा है वो काफी सुखद है.आज मरीजों को पहले की तरह अधिक पीड़ा से नहीं जूझना पड़ रहा है.
एसोशिएसन के सचिव डॉ. अवनीश कर्ण ने बताया कि आज की तारीख में विदेशों में सर्जरी के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. रोज नई-नई तकनीक के आने से सर्वाधिक फायदा मरीजों का हो रहा है. मरीज नई तकनीक का फायदा उठा रहे हैं. नई तकनीक के आने से मरीजों का इलाज अधिक सरल हो गया है. डॉ. विजय शंकर ने कहा कि इस वर्कशाप में भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल व बेगूसराय के सर्जन हिस्सा लेंगे.वर्कशाप में ईस्ट जोन के प्रसिद्ध सर्जन सह एफआरसीएस के वीक्षक डॉ. रमेश अग्रवाल, भुवनेश्वर के डॉ. प्रदीप पानीग्रही, पटना के डॉ. अमिताभ सिंहा, काठमांडू के डॉ. सिद्धार्थ तथा सहरसा के डॉ. अनिमेष इसमें भाग लेंगे. इस वर्कशाप में अतिथि सर्जन ऑपरेशन थियेटर में मरीजों का आपरेशन करेंगे जिसका लाइव टेलीकास्ट बाहर होगा. इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह, सचिव डॉ. गणेश प्रसाद, सर्जन डॉ. अजय सिंह, डॉ. रंजेश सिंह, डॉ. विमल कुमार आदि मौजूद रहे.
Comments are closed.