Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सुपौल:छातापुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

- Sponsored -

संजय कुमार भगत@छातापुर,सुपौल

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए  मध्य विद्यालय खूँटी के प्रांगण मे पर्यावरण संरक्षण आन्दोलन के सदस्यो द्वारा हर हाथ पौधा रोपण यज्ञ का आरंभ किया गया ।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस यज्ञ के तहत  विश्व के हर व्यक्ति के हाथो पौधा रोपन करवाने का  संकल्प लिया गया । पर्यावरण आन्दोलन के संचालक रामप्रकाश रवि ने यज्ञ मे भाग लेने आये 49 लोगो के बीच आम,लीची,कटहल, महोगनी सहित विभिन्न प्रकार के पौधे वितरण किया। साथ ही सभी को अपने घर आंगन आदि में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प दिलवाया।

मौके उपस्थित छातापुर के वन उप परिसर पदाधिकरी  मृत्युंजय कुमार ने भी लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आने की बात कही। कहा कि हर घर मे वृक्षा रोपण होने से पर्यावरण शुद्ध बना रहेगा। इसको लेकर उन्होंने कृषि वानिकी योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसान मात्र 10रू प्रति पौधे की सुरक्षित राशि देकर पौधा उनके संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि किसानो को तीन वर्ष बाद पौधे के सुरक्षित राशि 10 रुपये  के अलावा 50 प्रतिशत से अधिक जीवित पौधे पर कुल 60 रूपये वापस कर दिया जायेगा । कहा कि किसान इस योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाईन,नजदीकी वन कार्यालय,अथवा विभागीय पौधशाला छातापुर मे आवेदन दे सकते हैं।

मौके पर राजीव झा, मोनू मेनन, दीपक बक्सी,सूरज वर्मा, रमाकान्त यादव,संतोष सियोता, राणा कुमार,सोना राज ,दीपक कुमार , कौशल झा ,तरूण कुमार, दिनेश कुमार, विपीन कुमार आदि उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.