मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार भवन में शनिवार को समिति सदस्य की विशेष बैठक प्रखंड प्रमुख सिंधी सूर्य के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने किया। विशेष बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड के सभी पदाधिकारी भाग लिया।
बैठक की शुरुआत सभी समिति सदस्य के स्वागत करते हुए अभिनंदन किया गया।प्रमुख ने सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि से परिचय पात्र होने के बाद उन्होंने कहा आप सभी के सहयोग से ही प्रखंड और पंचायत का चौमुखी विकास होगा और आप सभी सम्मानित पदाधिकारी के सहयोग से सभी सम्मानित पंचायत के जन प्रतिनिधि सत प्रतिशत पंचायत विकास में हमारा सहयोग रहेगा।15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के पत्रांक संखिया 27 आलोक में टाईड, एवं अटाइड संबंधी योजनाओं में पंचायत समिति सदस्य व होने वाले प्रस्तावित गतिविधियां अनटाईड 40% एवं टाइड 30% एवं टाइड में पुनः 30% के अंतर्गत लिए जाने वाले योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी सभी पंचायत समिति सदस्य को दिया गया। योजनाओं के उपयोग एवं स्वीकृति के संबंध में विशेष चर्चा और सभी जनप्रतिनिधि को बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराया गया।
मौके पर बीडीओ पंकज कुमार,कार्यालय सहायक विकास कुमार, प्रमुख श्रीमती सिंधी सूर्य, उप प्रमुख नगीना देवी, समिति सदस्य सुरेंद्र सरदार, प्रमिला देवी, माला देवी, जूली देवी, विनय कुमार साह, पूनम कुमारी, नित्यानंद ऋषिदेव, गीता देवी, शंभू पासवान, रिफत परवीन, उमा देवी, अनमोल कुमार, रमेश ठाकुर, शांति देवी, प्रमोद कुमार राम, प्रभास यादव,मिसरूजा समेत सभी समिति सदस्य मौजूद थें।
Comments are closed.