Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

ओएसडी के तबादले के विरोध में शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने निकाला रोड मार्च

- Sponsored -

रोहतास,बिहार

सोमवार को शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय ,रोहतास के बच्चों ने डेहरी में अपने कॉलेज के ओएसडी के तबादला रुकवाने हेतु रोड मार्च निकाला और जमकर प्रदर्शन किया।छात्रों ने बिहार सरकार से मांग किया कि उनके कॉलेज के ओएसडी का तबादला न किया जाय ।

विज्ञापन

विज्ञापन

कॉलेज स्टूडेंट का जत्था कैंपस से निकलकर एक मैदान में एकजुट हुआ और फिर हाथ मे बड़ी बड़ी तख्ती जिसपर ओएसडी के तबादले रोकने के समर्थन में स्लोगन लिखा लिए पूरे शहर में मार्च किया और तबादला के विरोध में नारेबाजी भी किया।छात्रों ने सरकार से सीधे मुखर हो मांग किया कि ओएसडी का तबादला नही हो अनिल शर्मा इसी महाविद्यालय में तैनात होकर सेवा दे।

छात्रों ने कहा ओएसडी अनिल शर्मा सर के बदौलत ही हमारा महाविद्यालय आज अच्छे स्थिति में है।छात्रों को पढ़ाई की अच्छी सुविधा उन्ही के निर्देशन में मिल पा रहा है।उनके चले जाने से हमलोग का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा ।छात्रों खुद बिहार के अभियंत्रण महाविद्यालय के पढ़ाई,सुविधा आदि से पीड़ित है लेकिन अगर इस महाविद्यालय को एक इंसान ने ठीक किया है तो आज उसे यहां से ट्रांसफर किया जा रहा है जो हम छात्रों के साथ अन्याय है।

छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि अविलम्ब ओएसडी का ट्रांसफर रोका जाए और हम छात्रों के भविष्य को बेहतर बना रहे सर को यहीं परमानेंट किया जाय।मौके पर स्नेहा,मोहिनी,राहुल,मनीष,सत्यम सहित सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.