संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
हंगामा है क्यों बरपा,थोड़ी सी जो पी ली है !यह हंगामा यूं ही नहीं बरपा है ,बल्कि बिहार सरकार द्वारा नई शराब नीति लाकर गांव- गांव में नशा को बढ़ावा देने के विरोध में बुधवार को राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड ने शहर में नीतीश कुमार के विरुद्ध धिक्कार जुलूस निकाला. पटेल मैदान स्थित बाढ़ पीडित शेड से प्रारंभ जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेशन जाकर समाप्त हुआ.
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए महिला ब्रिगेड की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि रुबी कुमारी ने कहा कि महिलाओं के तथाकथित नेता बने नीतीश कुमार ने प्रदेश में नई शराब नीति लाकर बिहार की आधी आबादी को जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश कर दिया है. गांव- गांव में शराब को बढ़ावा देना सुशासन की सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बिहार की आधी आबादी शराब के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी. बिहार विधानसभा चुनाव में शराब और महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ मुख्य मुद्दा बनेगा. जो राजनीतिक दल चुनावी घोषणापत्र में शराबबंदी और नारी सुरक्षा को प्राथमिकता देगा, बिहार की महिलाएं उसी के पक्ष में अपना वोट करेगी. महिलाओं ने नारा लगाते हुए कहा कि जो शराब बंदी की बात करेगा, वही बिहार पर राज करेगा.
शराबबंदी की खातिर निकली इस रैली में नीतू कुमारी, सुदामा देवी, लुटनी देवी, सरिता देवी, दुलारी देवी, उषा देवी, पानो देवी, शैरुन खातून, समतोला देवी, सुदामा देवी, उनिया देवी, ललिता देवी, बेदाम देवी, प्रमिला देवी, मुन्ना देवी, सीता देवी आदि ने भी अपने विचार रखें.इस मौके पर कई महिलाएं मौजूद रही.
Comments are closed.