Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बनगांव सहित सहरसा में श्रीकृष्णजन्माष्टमी की धूम

- Sponsored -

संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.

बनगांव सहित कोसी क्षेत्र में कई जगहों पर भगवान श्री कृष्ण का जनोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कई जगहों पर पूजा-अर्चना के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.कल देर रात भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद से ही पूजा-अर्चना हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ती रही. बनगांव सहित आसपास के इलाकों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की एवं अपने परिवार के सुख समृद्धि हेतु कामना किया.बनगांव में हर वर्ष की भांति ग्रामीणों एवं व्यवसायियों के बीच एक बैठक कर मिठाईयां एवं अन्य सामानों का दर निर्धारित किया गया.इस बैठक में तय हुआ कि एक सामान दर पर मेला आने वाले श्रद्धालुओं को सामान मिले.
IMG-20150906-WA0001

विज्ञापन

विज्ञापन

आज मेला के दूसरे दिन कृष्ण अवतार से संबंधित रासलीला की प्रस्तुति मथुरा से आये कलाकारों द्वारा दी गयी. वहीं बेचन पोद्दार के टीम के कलाकरों द्वारा भक्ति संगीत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गयी. वहीं कुलकुल झा द्वारा बाबाजी रचित भजन कीर्तन का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया. रासलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. आयोजित मेला में झूला, सर्कस, जादू, मिकी माउस, मौत की कुंआ, ब्रेक डान्स, झूला सहित महिलाओं के लिए श्रृंगार एवं मिठाई का स्टॉल लगाया गया है. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मेला कमेटी द्वारा गांव के विभिन्न सडकों पर बिजली, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक एवं दवाईयां के साथ डीडीटी पाउडर छिड़काव कर्मी को बहाल किया गया है.
IMG-20150906-WA0003

मेला कमेटी के अध्यक्ष मोहन जी खां एवं सचिव विभूति मिश्र ने मेला में आपसी भाइचारे एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को ले बाबाजी कुटी परिसर को खास तौर पर आकर्षक रूप से सजाया गाया. मंदिर में आकर्षक झांकियां सजाई गई . रासलीला का आयोजन किया गया,जिसमें भगवान कान्हा की मोहक छवी देखने के लिए दूर-दूर से लोग बनगांव पहुंच रहे है. मंदिर प्रांगण में मेला कमेटी द्वारा युवाओं के बीच कबड्डी का भी आयोजन किया गया है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी मेला में कैंप किये हुए है.बनगांव के साथ साथ पतरघट,महिषी,कपसिया के अलावे मधेपुरा के श्रीकृष्णगोशाला परिसर में भी नंदलला के जन्मोत्सव के अवसर पर मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया है.वहीं चौसा प्रखंड अन्तर्गत कृष्णा मंदिर परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी के मोके पर भगवन कृष्णा की प्रतिमा सज धज कर तैयार हो गयी है ,यहांपर सोमवार को मेले का आयोजन किया जायेगा.
IMG-20150906-WA0004

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.