Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

सहरसा में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

- Sponsored -

 

सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स@सहरसा

विज्ञापन

विज्ञापन

मंगलवार को विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों के बीच मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ संघ सचिव महबूब आलम जीबू, अध्यक्ष सुमन कुमार द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया. सचिन श्री आलम ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल खेलने के लिए प्रेरित किया ।

मैच में अंडर 10 ब्वॉय सिंगल्स के फाइनल में श्रेयस राज ने कमर अफरोज को हराकर विजेता बना. अंडर 15 गर्ल्स सिंगल में कोमल कुमारी ने काजल कुमारी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बॉयज अंडर 15 सिंगल्स में संपूर्ण ने अयातुल्लाह को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बॉयज अंडर 15 डबल्स में अनिमेष एवं हर्ष की जोड़ी ने जीशान एवं रियाज की जोड़ी को तगड़े मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।बॉयज अंडर-19 सिंगल में पिछले चैंपियन राणा साह को मनोहर ने, हर्ष को पवन ने, जीशान को फैजान ने कैफ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।बॉयज अंडर-19 में अमन गोहर एवं मोहम्मद कैफ की जोड़ी ने पवन एवं आकाश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच में अंपायर अशजद वारसी, फिरोज आलम, मिनहाजुल हसन, राशिद जमील, खुर्शीद अंसारी, उमर हयात गुड्डू, आफताब आलम, नाजिश अतहर थे. मौके पर एसआई सदर श्वेत कमल, अखिलेश कुमार सिंह टूटू, नीरज कुमार, रंजन यादव, निरंजन चौधरी, कुमार अमरज्योति, लुकमान अली, विनीत सिंह, राजा रणवीर सिंह, शोएब सानू, कन्हैया कुमार, ताबिश मेहर, दीपक कुमार, आदर्श सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.