राज आर्यन गुड्डू
कोसी टाइम्स @ महुआ बाज़ार,सहरसा.
सोनबरसा राज प्रखण्ड क्षेत्र के महुआ उत्तरवाड़ी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महुआ दक्षिण टोला में विद्यालय के समय अवधि में शुक्रवार को एक भी शिक्षक उपस्थित नही थे। बताते चले कि ठंड के कारण बच्चों को राहत देने के लिए जिला अधिकारी ने निर्देश जारी किया था।
जारी निर्देश में 9जनवरी से लेकर 14जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक के वर्ग के पठन पाठन को बंद करते हुए विद्यालय के समय अवधि में शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है। जब इसकी पड़ताल में भास्कर सवांददाता शुक्रवार को करीब 1 बजे प्राथमिक विद्यालय महुआ दक्षिण पहुचे तो विद्यालय में ताला लटका मिला। आस पास के ग्रामीणों से जब विद्यालय बंद के बारे में जानकारी मांगी गई तो ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में तो छुट्टी है।इसलिए विद्यालय बन्द है। इसलिए न विद्यालय खुला और न कोई शिक्षक आये।
यह भी पढ़िए….
मालूम हो कि प्रथमिक विद्यालय महुआ दक्षिण में विद्यालय प्रधान समेत कूल 4 शिक्षक कार्यरत है। विद्यालय के प्रधान बुचो मंडल,सहायक शिक्षक अकिलेश कुमार,श्रवण कुमार,शिक्षिका सीता देवी का विद्यालय अवधि में भी अनुपस्थित रहना साफ जाहिर करता है कि जिला अधिकारी तक के निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है। उक्त बाबत बीईओ मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रधानाध्यापक से संपर्क कर जानकारी ली जा रही हैं।
Comments are closed.