सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स@सहरसा
रमेश झा महिला महाविद्यालय में रविवार को तीन दिवसीय अंतर चेस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रेणु सिंह की अध्यक्षता एवं डॉ अंजना पाठक के संचालन में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विश्वविद्यालय खेल सचिव डॉ अबुल फजल, उपसचिव शंकर मिश्र, एमएलटी कॉलेज प्राचार्य डॉ डीएन साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अध्यक्षीय संबोधन करते प्राचार्य डॉ श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कैलेंडर के अनुसार किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में उनके महाविद्यालय में शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन का अनुमति मिला है. उन्होंने कहा कि शतरंज दिमाग का खेल है. मानसिक संतुलन जितना अधिक बनाए रखा जाएगा खिलाड़ी उतना आगे बढ़ सकेंगे. उन्होंने अनुशासित होकर प्रतिभागियों को खेल में भाग लेने की बात कही.
खेल सचिव डॉ फजल ने कहा कि सेहतमंद जिस्म में ही सेहतमंद दिमाग बसता है. इसलिए शतरंज का खेल सेहतमंदों का खेल कहा जाता है. उन्होंने महाविद्यालय में खेल आयोजन की प्रशंसा की. एमएमटी कॉलेज प्राचार्य डॉ साह ने कहा कि खेल प्रतिभा को उजागर करता है एवं छात्रों के समर समग्र विकास को देखते हुए पढ़ाई के साथ खेल की आवश्यक है. कुलपति डॉ अवध किशोर राय ने जहां शैक्षणिक सत्र को नियमित करने का कार्य किया वहीं खेल के प्रति भी उन्होंने बच्चों को अग्रसर करने का कार्य किया है. खेल उपसचिव ने भी इस मौके पर अपने विचार रखें. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय चयन समिति के सदस्य शंकर मिश्र, रेवती रमण झा, राकेश कुमार मौजूद थे. मौके पर विभिन्न महाविद्यालयों के खेल प्रभारी चंद्रशेखर अधिकारी, सुनील ठाकुर, ओमप्रकाश मुन्ना, डॉ अभय कुमार, डॉ सूर्यमणि, प्रदीप कुमार झा, गुड्डू हयात सहित प्रतिभागी मौजूद थे. जानकारी देते खेल प्रभारी श्री झा ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में एमएलटी कॉलेज, राजेंद्र मिश्र कॉलेज, सर्व नारायण सिंह कॉलेज, ईस्ट एन वेस्ट ट्रेनिंग कॉलेज, टीपी कॉलेज, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, विश्वविद्यालय पीजी के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.
Comments are closed.