ब्रजेश कुमार यादव
कोशी टाइम्स@ पतरघट,सहरसा
लगातार दो दीन तीन दीन पर हो रही बारिश से क्षेत्र में मुँग की फसल प्रभावित होने लगा है कई खेत में जलजमाव से मुँग की फसल बर्बाद हो गयी हैं वही मकई की फसल प्रभावित हुई है जिससे किसान चिंतित है ।
बता दे कि इस क्षेत्र में लगे मुँग की फसल एक मात्र नगदी फसल है जो कम लागत में अच्छी पैदावार होती हैं ।किसान व्यपारियो के हाथ एक मुश्त मुँग बेच कर गृह कार्य तथा अपने लडका-लड़की की शादी सहित अन्य मांगलिक कार्य करते हैं ।
कई किसान ने बताया की मुँग के अच्छे पैदावार के लिए तेज धुप एवं अपेक्षाकृत कम नमी की आवश्यकता होती हैं ।जलजमाव से मुँग की फसल सुख जाती है। किसानों ने कहा जब फसल में छीमरा होने को आया तो लगातार बारिश ने बर्बाद कर दिया।भुत पुर्व प्रमुख शम्भू राय व पुर्व मुखिया जनार्दन यादव ने आँधी बारिश से गेहूँ, मुँग व मकई की छति को लेकर सरकार से किसानों के हित में मुवाजे की माँग की हैं
Comments are closed.