Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सुपौल में रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

- Sponsored -

शिव शंकर प्रसाद

कोसी टाइम्स@निर्मली,सुपौल

विज्ञापन

विज्ञापन

निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2017-18 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आत्मा के सहायक निदेशक विजय पंडित, प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव व प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में बीएओ श्री कुमार ने किसानों के हित में चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित किसानों को अवगत कराया और कहा कि किसानों को वैज्ञानिक तकनीक व पद्धति से खेती करनी होगी। वहीं प्रखंड प्रमुख श्री यादव ने कहा कि अब किसान नये किस्म के फसलो की खेती कर काफी मुनाफा कमा सकते हैं। आत्मा के सहायक निदेशक श्री पंडित ने कहा कि अधिक उपज के लिये खेतों में आजकल काफी मात्रा में रासायनिक उर्वरक का प्रयोग किया जाता है।

जिससे खेतों की मिट्टी नमकीन हो रही है और उसकी उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है। अगर जैविक खाद का उपयोग किसान करें तो अधिक उपज के साथ-साथ खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ सकती है। मौके पर उपस्थित कृषि वैज्ञानिक डा0 मनोज कुमार व ई. प्रमोद कुमार चैधरी ने कहा कि कि किसान खेतों में रासायनिक उर्वरक की जगह वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग करें, जिससे खेतों की उर्वरक शक्ति में वृद्धि के साथ-साथ रासायनिक दुष्प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है. कहा कि जीरो टिलेज के माध्यम अपनाने से कम बीज की खपत होती है। वहीं सहायक तकनीकी प्रबंधक राजीव रंजन व सुशील कुमार वर्मा नेे किसानों को मशरूम की खेती के बारे में बताते हुए कहा कि मशरूम के खेती करने से बिना जमीन के नगण्य लागत में लाखों रूपये कमाया सकता है. कहा कि इसके लिये प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.