Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पूर्णिया : जानकीनगर की जमीन पर दुकानदारों ने किया अतिक्रमण,अधिकारियों ने किया जांच पड़ताल

- Sponsored -

लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया

जानकीनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज एक पंचायत के चकमाका बाजार स्थित मध्य विद्यालय चकमाका के जमीन पर अवैध तरीके से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लेने के मामले में अधिकारियों ने मध्य विद्यालय चकमाका पहुंचकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित जमीन का जांच पड़ताल किया और जनप्रतिनिधि व दुकानदारों के साथ एक बैठक किया गयाl

विज्ञापन

विज्ञापन

बैठक में बनमनखी के अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, बनमनखी एसडीओ नवनील कुमार, बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद, जानकीनगर थाना अध्यक्ष विक्रम कुमार झा के अलावा पंचायत के जनप्रतिनिधि व दुकानदार उपस्थित थेl

अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया दुकानदार व जनप्रतिनिधि के साथ एक बैठक आहूत की गई है और उनलोगों को अपने स्तर से जमीन से दुकान हटाने के लिए कहा गया है नहीं तो उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगीl
आपको बता दें कि मध्य विद्यालय चकमाका के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद शकील ने बताया कि इस विद्यालय में लगभग 7.5 एकड़ जमीन है अभी रोड के पश्चिम साइड में लगभग 2.5 एकड़ जमीन में विद्यालय बना हुआ हैl बाकी रोड के पूरब साइड में भी विद्यालय का जमीन है जिसमें पंचायत सरकार भवन बना हुआ है और विद्यालय का एक पोखर बना हुआ और जमीन में दुकानदारों के द्वारा अवैध तरीके से दुकान खोलकर विद्यालय के जमीन को अतिक्रमण कर रखा गया हैl वही विद्यालय से पूरव बहियार में 1 एकड़ से ज्यादा जमीन धार के आसपास में परती पड़ा हुआ हैl उसके बाद एक जगह और बहियार में ही नहर के साइड में 10 कट्ठा जमीन को अवैध तरीके से एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर अपने कब्जा में रखा हैl

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.