Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

हल्की बारिश से पुरैनी में खुली विकास योजनाओं की पोल

हल्की बारिश में ही बाजार की सड़कों पर जमा होने लगा घुटना भर पानी

- Sponsored -

अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

हल्की वर्षा में ही पुरैनी बाजार की सड़कों पर जलजमाव की समस्या होने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है।
राय ब्रदर्स दुर्गास्थान, सेंट्रल बैंक, विषहरी आस्थान, चर्म गोदाम, भोला स्थान, के साथी ही गली मोहल्ले में भी जल जमा होने से लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


मालूम हो कि सोमवार की देर रात को हल्की बारिश हुई। थोड़ी देर में ही बारिश थम गई लेकिन हल्की बारिश में ही बाजार के कई जगह जलजमाव नजर आने लगा। राय ब्रदर्स दुर्गा स्थान के समीप सड़क पर पानी जमा होने से आम लोगों के साथ ही दुकानदारों को भी परेशानी उठानी पड़ी।
विषहरी स्थान के समीप सड़क पर जलजमाव होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी उठानी पड़ी। सड़क किनारे बसे लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रीतम रॉय, बमबम कुमार, मनोवर आलम ने कहा की लोगों की परेशानी की प्रति स्थानीय प्रतिनिधि उदासीन बना है।उन्होंने कहा कि बाजार की रोड पर बारिश होने के बाद अक्सर पानी जमा होता है। इस समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय प्रतिनिधि से कई बार गुहार लगाई गई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.