एडी खुशबू
कोसी टाइम्स@फलका,कटिहार
बाजार बिक रहे हरी भरी सब्जियों को देखते ही अगर आपका मन उसे लेने को ललचाए तो धोड़ा सावधान क्योंकि बाजारों में बिक रहे हरी सब्जियों के नाम पर मीठ जहर बेच रे हैं किसान . ऐसे सब्जियों के सेवन से आप के स्वास्थ पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है . क्योंकि सब्जी किसान ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में इन दिनों पशुओं को दी जाने वालीप्रतिबंधित सुई ऑक्सीटोक्सीन का प्रयोग सब्जियों में किया जा रहा है . जी हां यह नीम नीम सच्चाई है फलका प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों यहां सब्जी किसानों के द्वारा अधिक सब्जी उपजाने व ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए प्रतिबंधित सुई ऑक्सीटोक्सीन का प्रयोग किया जाता है . और ऐसी ही हरी भरी सब्जियां बाजारों में सजाई जाती है . ग्राहक ताजा व हरी भरी सब्जी देखकर इसे खरीद लेते हैं और अंजाने में उसे शौक से खा लेते हैं . प्रतिबंधित सुई इस्तेमाल कृषक मुख्य रुप से लत्ती वाले फसल पर करते जैसे कद्दू , झींगा , झींगली , परवल , खीरा , करेला , सीम व पपीता में जड़ वाले तना में या बीच वाले हिस्से में सुई का प्रयोग करते हैं.
कोसी टाइम्स के पड़ताल में पता चला कि कड़े तना वाले जैसे बैगन , मिर्च , पर किसान ऑक्सीटोक्सीन को पानी में मिलाकर फुलों व पत्तियों के उपरी हिस्सों में छिड़काव करते हैं .
क्या कहते हैं कृषक
नाम न छापने के शर्त पर एक किसान ने बताया सब्जियों में इस प्रतिबंधित सुई के इस्तेमाल से सब्जी के आकार में चार गुणा की बढ़ोत्तरी होती है .
क्या कहते हैं जानकार
जानकार बताते हैं कि पशुओ पर ऑक्सीटोक्सीन सुई प्रतिबंधित है . बावजूद इसके इसका पशु पालक चोरी छिपे दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए करते हैं .
कद्दू खाने से सात लोग बीमार
जी हां पिछले दिनों बाजार में बिक रहे जगरीले कद्दू के खाने से फलका प्रखंड के सात लोग बीमार हो गये थे .
क्या कहते हैं चिकित्सक
फलका अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विनय कुमार ने बताया कि ऑक्सीटोक्सीन के इस्तेमाल वाली सब्जी के सेवन से मानव शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है तथा कई प्रकार के बिमारियों को भी जन्म देते हैं .
बहरहाल जरुरत है आज कृषकों के बीच जागरुकता फैलाने की ताकि सब्जियों के रुप में बिक रहे मीठा जहर से इंसानी जिंदगी को सुरक्षित रखा जा सके .
Comments are closed.