नेपाल : फुलकाहा सीमा के पाचौ सिमर से 18 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
झापा में ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार
राजेश शर्मा /जोगबनी/अररिया/ फुलकाहा सीमा से सटे सुनसरी जिले के देवानगंज के पाचौ सिमर सीमा से नेपाल से भारत टेम्पू में गांजा ला रहे एक व्यक्ति को सुनसरी पुलिस ने सीमा इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति देवनगंज के 43 बर्षीय चुनिलाल सरदार होने की बात प्रदेश पुलिस कार्यालय बिराटनगर ने कही है । मिली जानकारी के अनुसार को 2 ह 6537 नम्बर के टेम्पू को जाँच के क्रम में टेम्पू में छुपा कर रखे गए 18 किलो गांजा के साथ सरदार को गिरफ्तार करने की बात कही है ।
ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार : प्रदेश संख्या एक के दमक से ब्राउन शुगर के साथ दो महिला व एक पुरूष को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार दमक निवासी 32 बर्षीय रबिन कुवर, ईलाम निवासी 19 बर्षीया मनिसा राई व ताप्लेजुङ निवासी 22 बर्षीया सम्झना राई श्रेष्ठ होने की बात पुलिस ने कही है । गुप्त सूचना के आधार पर ईलाका पुलिस कार्यालय दमक की पुलिस टीम के द्वारा बीती रात 10 बजे 17 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
Comments are closed.