रणजीत कुमार सुमन की रिपोर्ट
मुरलीगंज बाजार समिति गौशाला मे आयोजित दो दिवसीय पशु मेला सह किसान गोष्ठी भव्य समापन आज मंगलवार को किया गया ।समापन कार्यक्रम का उद्घाटन संजय कुमार निराला ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पशुपालन पदाधिकारी डा0 उपेन्द्र नारायण प्रसाद सिंह के द्वारा पशुपालक किसानों को पुरस्कार प्रदान किया गया । जिस मे गाय की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार रमेश यादव, ग्राम- दीघी को( बीस हजार ) द्वितीय पुरस्कार रामचन्द्र यादव, ग्राम पिपराही को (पन्द्रह हजार ) तथा तृतीय सरोज कुमार मेहता ग्राम मधुबनी को( पांच हजार )एव भैंस पालक किसान की श्रैणी मे प्रथम पुरस्कार बबलू कुमार मेहता,ग्राम-रहटा को (बीस हजार ),द्वितीय रामानन्द यादव ग्राम हरिकला को (पंद्रह हजार ) ,एवं तृतीय प्रमोद कुमार यादव ग्राम -केवटगमा को (पांच हजार) कि राशि प्रदान कि गई ।
इस मौके पर सुभाष चंद्रमुक्तावत ,जिला गव्य विकास पदाधिकारी मधेपुरा,डॉ0 उपेंद्र नारायण सिंह ,जिला पशु पालन पदाधिकारी मधेपुरा, देव नारायण यादव अध्यक्ष कोसी दूध संग सुपौल, आर के0 सिंह प्रबंध निदेशक सुपौल, ओमप्रकाश प्र0 क्षैत्रिये पदाधिकारी गाय विकास मधेपुरा ,राकेश सिंह प्रखण्ड प्रमुख बिहारीगंज , डॉ कार्तिक कुमार पुवे ,प्रखण्ड पशु चिकित्सा पदाधिकारी मुरलीगंज , डाक्टर आताउर रहमान, टी भी ओ मुरलीगंज , डाक्टर अशोक कुमार टी भी ओ उदाकिशुनगंज, डॉक्टर राजकुमार रोशन पशु चिकित्सा पदाधिकारी सुपौल, बिनय कुमार डी सी एल आर मधेपुरा, रवि कुमार प्रभारी कौसी दुध संघ सुपौल, किशोर मेहता, सबिता भारती, रंजना देवी ,राजेश कुमार, श्याम कुमार, अरविंद कुमार, बिनोद कुमार, रणजीत कुमार, राजेश कुमार, रवि कुमार , एंव मधेपुरा जिला के विभिन्न गाॅव के पशुपालन एव जीविका दीदी ने सैकड़ो की संख्या में भाग लिया इस अवसर पर पशुपालक बधुओ से अनुरोध किया गया कि ज्यादा से ज्यादा दुग्ध उत्पादन पर जोड़ से सरकार आपकी हर संभव मदद करने का प्रयासरत रहेगी।इससे आपकी अपनी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।
Comments are closed.