Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मुरलीगंज में पशु मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन

- Sponsored -

nr-350x98मुरलीगंज बाजार समिति के प्रांगण में राज्य सरकार के सौजन्य से मधेपुरा जिले के पशुपालकों के लिए पशु मेला एवं किसान गोष्ठी का शुभारंभ आज अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा संजय कुमार निराला द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया गया। मधेपुरा के किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने आह्वान किया गया कि उन्नत नस्ल की गाय और भैंसों का पालन करें अधिक से अधिक दूध पैदा कर अपने गांव की दुग्ध  समिति  आपूर्ति करें ।सुपौल जिला मुख्यालय से 100000 लीटर दैनिक क्षमता की सुपौल डेरी का निर्माण हो रहा है जिस का शुभारंभ अगले वर्ष  हो जाएगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

img-20161226-wa0174इस अवसर पर कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ सुपौल के अध्यक्ष देव नारायण यादव ने मुख्य अतिथि एवं आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सहरसा सुपौल और मधेपुरा जिला को मिलाकर को कोसी संघ का निर्माण हुआ है कोसी दुग्ध  संध के  प्रबंध निदेशक
आर के सिंह ने बताया कि पशु मेले के आयोजन का उद्देश्य पशु को व्यवसाय के रूप में अंगीकार करने हेतु एवं  किसानों को आगे बढ़ने के लिए जागृति पैदा करना  इस मेले  का उद्देश्य है ।कोशिश क्षेत्र के ग्रामीण किसानों की आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति हो सके । अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी आदि ने संबोधित किया। संघ द्वारा गठित चयन समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ दुधारू पशुओं गाय भैंस को निर्धारित मापदंड के आधार पर चयन कर  प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। प्रथम पुरस्कार ₹20000 द्वितीय पुरस्कार ₹15000 और तृतीय पुरस्कार ₹5000 तथा प्रशस्ति पत्र 27 दिसंबर को किसान संगोष्ठी द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा कोसी दुग्ध संघ जीविका आत्मा हेल्प ए चाइल्ड ऑफ इंडिया तथा आर के भी वाइफ योजना के तहत मधेपुरा जिला के 15 चयनित दुग्ध समितियों को स्वचालित दूध संग्रहण इकाई का भी वितरण किया जाएगा

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.