मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड प्रखंड में लगातार हो रहे बेमौसम की बरसात से प्रखंड कार्यालय परिसर समेत अंचल कार्यालय प्रखंड कार्यालय समेत प्रखंड के सभी पंचायत के कई जगह सड़कों पर जलजमाव होने से आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रखंड कार्यालय परिसर में जलजमाव से प्रखंड कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मी समेत कार्य कराने आ रहे आमजनों को जलजमाव की वजह से काफी परेशानियों के साथ जो दो चार होना पड़ता है। कुमारखंड से रोता जाने वाली पक्की सड़क में विभिन्न जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से बाइक चालक, साइकिल चालक समेत पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों के साथ गिरने की वजह से घायल होने की आशंका बनी रहती है।