Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मौसम की अंगड़ाई से मुरलीगंज के किसान हुए तबाह

- Sponsored -

**मौसम से तबाह किसान नें निकाली अपना भ्रास 

रणजीत कुमार सुमन
कोसी टाइम्स@ मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज प्रखंड के विभिन्न गावों में बुधवार को आई तेज रफ्तार में आंधी पानी की जानकारी लेने गुरुवार को कोसी टाइम्स के संवाददाता रणजीत कुमार सुमन  वृन्दावन गांव के ग्रामीणों से रूबरू होकर ली क्षति की जानकारी ।

मुरलीगंज प्रखण्ड में बुधवार को शाम के करीब पाच बजे तेज रफ्तार से आयी आंधी पानी के वजह कई गाव तबाह ।किसी का घर उड़ा ले गये,तो किसी का मकई की फसल को क्षति कर दिये ,तो किसी के गेंहू, तो किसी का पटवा की फसल को क्षति हो गई ।

विज्ञापन

विज्ञापन


क्या कहते हैं किसान

ग्रामीण बबलू यादव अपने खेत में जाकर अपने पटवा की खेती की जानकारी देते हुए, बताया कि मेरा 12 कट्ठा खेत में लगे पटवा की फसल इस आंधी बारिश के कारण बोया हुआ पानी में डुब गया अब होने का कोई संभावना नहीं है ।  रंजीत कुमार वृंदावन निवासी वार्ड नंबर सात अपने मकई की खेती को दिखाये और बताया कि  मेरा मकई की खेती बर्बाद हो गई है। करीबन पांच कट्ठा मकई आंधी में गिर कर टूट गया।जिससे की मकई अब सुन हो जाऐगे, लेकिन अभी तक कोई  देखने तक भी नहीं आया ।

लगे गेहूं की फसल की बर्बादी के बारे में गजेंद्र मेहता वार्ड नंबर 7 ने बताया कि करीब मेरा 2 बीघा गेहूं की फसल इस आधी पानी उड़ाकर ले गये ।


वृंदावन निवासी नित्यानंद यादव पिता ज्ञानी यादव वार्ड नंबर 7 ने बताया कि मेरे आम के बगीचा में लगे 25 आम के वृक्ष को तेज रफ्तार से आयी आंधी पत्थर के कारण मेरा लगे आम के वृक्ष में से सभी आम के वृक्ष  का मंजर झरकड़ नीचे गिर गया। और अब आम का फल नही होने की संभावना है।इसमे करीबन तीस  हजार से ज्यादा का फल होता।


वृंदावन ग्रामीण इस आंधी पानी के वजह से कई घरो की टीना चद्रा उड़ा ले गया ।और किसान को भारी छती आई है ,ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि अभी तक नहीं कोई जनप्रतिनिधि देखने के लिए आया है ,सिफ किसान सलाहकार दिनापट्टी सखुआ  पंचायत के वृन्दावन गांव पहुंचकर किसानों से अपने क्षति का जानकारी ली  ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.