कुमारखंड में स्कूली छात्र छात्राओं के लिए बर्थ डे बाउंस कार्यकम का विधायक चंद्रहास चौपाल ने किया उद्घाटन
रहटा विद्यालय में वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था ने किया कार्यक्रम का आयोजन
मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
प्रखंड के रहटा पंचायत स्थित उत्कर्मित मध्य विद्यालय परिसर में वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के लिए बर्थ डे बाउंस कार्यकम आयोजित किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चंद्रहास चौपाल ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर स्थानीय मुखिया रमेश कुमार रमन, सरपंच प्रदीप यादव, वर्ल्ड विजन इंडिया के मैनेजर जयसिंथ लुगुन मौजूद थे।विधायक चंद्रहास चौपाल ने बर्थ डे केक काटकर सभी बच्चे को बर्थडे सेलीब्रेट कर केंके खिलाया गया।
इस मौके पर वर्ल्ड विजन इंडिया के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं को पठन पाठन के दौरान बैठने के लिए 48 सेट बेंच डेक्स दिया गया। ताकि छात्र छात्राओं को पठन पाठन करने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो ।
मौके पर मौजूद सभी छात्र छात्राओं और स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक चंद्राहास चौपाल ने कहा वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा प्रखंड में किए जा रहे कार्य सराहनीय है। आज सरकारी विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चे ही पढ़ने के आते विद्यालय में बच्चे के बीच संस्था द्वारा सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है । कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था करीब 11 वर्षों से कार्य कर रही है। स्वास्थ्य शिक्षा समिति विभिन्न प्रकार के आपदाओं में वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है यह एक सराहनीय कदम है। इन्हीं संस्था की तरह हर संस्था को कार्य करनी की जरूरत है ताकि समाज के हर बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार,सीडीएफ अंजू मुरमु,रिकु बारिक,सरुण कुमार, चंदेश्वरी यादव,अर्जुन कुमार, वास मोबीलाइजर विजय कुमार, प्रकाश कुमार विद्यालय के शिक्षक समेत दर्जनों छात्र छात्रा ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.