प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
बिहार सरकार के कला-संस्कृति युवा विभाग तथा मधेपुरा जिला प्रशासन के तत्वाधान में संत अवध कृति क्रीड़ा मैदान पर दो दिवसीय जिलास्तरीय महिला महोत्सव का उद्धघाटन प्रतियोगिता प्रभारी संत कुमार की अध्यक्षता एवं जिला कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार के संचालन में संपन्न हुआ.प्रतियोगिता का उद्धघाटन करते हुए वरीय उप-समाहर्ता मुकेश कुमार ने कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है.खिलाड़ियो को खेल भावना के साथ जात-पात से ऊपर उठकर खेलना चाहिए.
सचिव अरूण कुमार ने बताया कि महिला महोत्सव के तहत महिला खिलाड़ियों के लिए दौड़,कबड्डी,खो-खो,बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है.4 सितंबर को राजपुर और नेहालपट्टी के बीच खो-खो का फाईनल खेला जायेगा ,जबकि कबड्डी का फाईनल म.वि.मलिया व सुखासन के बीच खेला जायेगा.
इस अवसर पर दुर्गनांद प्रसाद,अभिमन्यु कुमार,सुधीर सुमन,संजीव कुमार,कंचन कुमार,मनोज सिंह,संतोष कुमार,बाल कुमार,प्रवीण कुमार ,मनीष कुमार,बालमुकुंद कुमार,प्रेम कुमार,राहुल कुमार आदि ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया.
Comments are closed.