रणजीत कुमार सुमन
कोसी टाइम्स@मुरलीगंज,मधेपुरा
रामपुर में हो रही त्रिदिवसीय बालक- बालिका वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विजयादशमी के दिन मंदिर प्रांगण के ऐतिहासिक मैदान पर हुआ।बालिका मैच का फाइनल मुकाबला सुपौल बनाम बरूआरी के बीच तीन सेट का गेम खेला गया ।
जिसमें सुपौल की खिलाड़ियों ने तीन जीरो से अजय बढ़त बनाकर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बरुआरी के नीतू मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया वही सुपौल के रौशनी कुमारी को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया । तथा सुपौल से आई हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी संध्या झा को मैडल पहना कर सम्मानित किया गया ।वही बालक टीम की और से फाइनल मुकाबला रामपुर बनाम रेकिया के बीच पाँच सेट का मैच खेला गया । जिसमे रामपुर ने सिर्फ दो और रेकिया ने तीन सेट मैच जीतकर 3-2 से ट्रॉफी अपने नाम कर लिया । जिसका मैन ऑफ द मैच रामपुर के बादल कुमार को दिया गया । दोनों टीम के विजेता खिलाड़ी को जिला परिषद राकेश राम के द्वारा प्रदान किया गया । मैच में स्कोरिंग का कार्य बादल कुमार, निरंजन कुमार रेफरी की भूमिका परिमल रजक तथा मुखिया प्रतिनिधि रंजन पासवान कर रहे थे।वही आँखों देखा हाल रिप्पू वर्मा तथा मदन कुमार सुना रहे थे ।
मैच को देखने दर्शकों की काफी भीड़ लगी हुई थी पुरुष के साथ साथ महिलायें भी मैच का जम कर आनंद लिया मौके पर पंकज सर, प्रकाश झा,राहुल कुमार, मिक्कू वर्मा, आनंद वर्मा, रामपुर के कैप्टन मंटू कुमार, आशीष कुमार, अमित यादव, शिक्षक संजय यादव सहित आदि कई अतिथि तथा खिलाड़ी मौजूद थे।
Comments are closed.