रविकांत कुमार
मधेपुरा
पिछले लंबे समय से अपने बदहाली की आंसू बहा रहे एन एच 106 और 107 के लिए किए गए जन आंदोलन के बाद सरकार जगी है।जन आंदोलन के अगले ही दिन सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सहरसा तथा मधेपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और एक सप्ताह के अंदर सड़क को चलने लायक बनवाने का आश्वाशन दिया।
बुधवार को मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने पूर्व विधयाक अरुण यादव के आवास पर इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और जानकारी दिया।हालांकि सांसद जन आंदोलन से काफी खफा दिखे और बात बात में झिड़की भी मारी।सांसद के सर सत्ता की हनक सर चढ़कर बोलता रहा ।कोसी टाइम्स के एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा नही हम आंदोलन के कारण नही आये है हम तो अपने क्षेत्र दर्शन दौरान ही आये है।मालूम हो कि सांसद चुनाव जीतने के बाद पहली दफा किसी समस्या को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद द्वारा आंदोलन पर दिये गए बयान को लेकर उनकी जमकर खिंचाई हो रही है।सांसद ने कहा था आंदोलन से क्या होता है ? आंदोलन करना चाहिए ,अखबार में आंदोलन की ख़बरे छप जाने से क्या हो जाएगा।मधेपुरा की खबरे सवैला तक जाएगी और सहरसा की खबरे सहरसा तक रह जाएगी ।इसलिए भ्रम में न रहिये कि हम आंदोलन के चलते आये है।उन्होंने कहा आंदोलन करना सबका अधिकार है हर कोई आंदोलन कर सकता है करना भी चाहिए लेकिन ये करके खुश मत होइए कि आंदोलन किये ,अखबार में खबरे छप गयी तो कल्याण हो जाएगा।
देखिए वीडियो में सांसद ने क्या कहा
सांसद के आश्वाशन कि शीघ्र ही सड़क को मोटरेबल बनाया दिया जाएगा पर पत्रकार के सवाल कि कितना समयावधि के अंदर ये हो जाएगा के जवाब में उन्होंने कहा समय नही बताया जा सकता लेकिन हमलोग का दबाव रहेगा कि अविलम्ब इसे करवाया जाय और ये समस्या खत्म हो जिससे आमजन को अच्छी सड़क मिल सके।उन्होंने अपना भी अनुभव साझा करते हुए बताया कि परेशानी सबको होती है जल्द इसे दूर कर लिया जाएगा।
बहरहाल अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आश्वाशन के बाद कब तक लोगों को अच्छी सड़क मिल पाती है।इस दौरान सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से आमजन के निशाने पर आ गए है।दिए गए बयानों को लेकर लोग सोशल साइट्स पर जमकर खिंचाई कर रहे है।
Comments are closed.