Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा:गम्हरिया मनरेगा कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

पीओ सतीश चंद्र आनंद को सेवा से मुक्त करने का किया मांग

- Sponsored -

राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा

गम्हरिया मनरेगा कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार यादव, युवा नेता अरुण मेहता , रंजीत कुमार उर्फ ललन गुड्डू कुमार,लेवर मेट संजय कुमार यादव, गायत्री देवी एवं दर्जनों महिला पुरूष गम्हरिया मनरेगा कार्यालय में पहुँचकर मनरेगा के पी० ओ० सतीशचंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी किया।इन लोगों के द्वारा आरोप लगाया गया कि मनरेगा में कई योजनाओं में पीओ के द्वारा अवैध निकासी किया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है की यहाँ किसानों को मिलने वाले पशु शेड बनवाने में भारी पैमाने पर लूट की गई है ।बताया गया है की इटवा जीवछपुर पंचायत एवं घैलाढ़ जीवछपुर पंचायत के किसानों का पैसा अबैध रूप से निकाल लिया गया है जबकि पशु शेड बनवाने वाले किसान कहते हैं कि हमने अंजनी ट्रेडर्स सिंघेश्वर से कोई सामान लिया ही नहीं है तो कैसे अंजनी ट्रेडर्स का भौचर लगाकर रुपये की निकासी की गई है और हमलोगों से अबैध वसूली कर रुपया दिया जा रहा है। इसकी जांच की मांग जिला पदाधिकारी मधेपुरा से किया गया है। इनलोगों ने बताया कि पी०ओ० सप्ताह में एक आध दिन ही कार्यालय आते है औऱ मधेपुरा मुख्यालय में रहकर कार्यालय चलते है जो नियमविरुद्ध है।इन लोगों ने मांग किया है की
पी० ओ० द्वारा योजना संख्या – 01/2018-19 एवं योजना संख्या-01/2020-21 में बगेर कार्य किये मापी पुस्त के ही राशि का चढ़वाकर गबन कर लिए है।

इस मामले में पूछे जाने पर पीओ ने दूरभाष पर बताया की सभी आरोप गलत एवं बेबुनियाद है। इस मामले में दूरभाष एवं व्हाट्सअप पर भेजे प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जदयू लोकसभा प्रभारी तकनीकी प्रकोष्ठ डॉ राजीव जोशी ने पी० ओ० के कार्यालाप को दोषी मानते हुए डी० एम० मधेपुरा से अनुरोध किया कि सतीशचंद्र आनंद को सेवा से मुक्त किया जाय।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.