Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा:अरजपुर में बहन की डोली उठने से पहले ही उठ गई दो भाइयों की अर्थी

घटना उस समय हुआ जब युवक अपनी बहन की शादी के लिए मंडप बनाने हेतु बांस काटने के लिए गया हुआ था

- Sponsored -

कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

चौसा प्रखंड के अरजपुर पूर्वी पंचायत के यमुनियाँ टोला के पास आज सोमवार को सुबह करीब 9 बजे 11000 वॉल्ट बिजली तार की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि अरजपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 12 यमुनिया टोला निवासी नृपेंद्र मंडल के 21 वर्षीय पुत्र प्रभाकर कुमार एवं बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी अर्जुन टोला निवासी डोमी मंडल के 20 वर्षीय पुत्र लोहा सिंह की मौत उस वक्त हो गई जब घर से कुछ दूर पीछे खेत में बहन की शादी के लिए मंडप बनाने हेतु बांस काटने के लिए गया हुआ था।
ग्रामीणों ने बताया कि बस काट कर खींचा जा रहा था इसी दौरान लोहा सिंह 11000 वॉल्ट तार की चपेट में आ गया जिसे बचाने के लिए प्रभाकर कुमार गया और वह भी बिजली के तार की चपेट में आ गया। बिजली के तार के चपेट में आते ही दोनों युवक की मौत मौके पर ही हो गई।घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन में इनकी जानकारी बिजली विभाग को देकर बिजली आपूर्ति को बाधित कराया और शव को बाहर निकाल कर घर लाया।
घटना की जानकारी मिलते हैं एसआई रणवीर कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि 24 जून को मृतक प्रभाकर की बहन का शादी होनी थी प्रभाकर के बहन की शादी आलमनगर थाना क्षेत्र के खुरहान बसनबारा में तय हुई थी और दोनों मृतक रिश्ते में मौसेरे भाई हैं।

मृतक के भाई लाल बहादुर कुमार ने बिलखते हुए बताया की दोनो की शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी । प्रभाकर की शादी उदा किशुनगंज थाना क्षेत्र के बाराटेनी मे हुई है और मृतक प्रभाकर दो बहन और तीन भाई मे दूसरे स्थान पर था और मृतक लोहासिंह की शादी भी एक वर्ष पूर्व पूर्णिया जिला के भवानीपुर थानाक्षेत्र के बलिया मे हुई थी और तीन भाई बहन मे सबसे बड़े थे जिसके कंधे पर की परिवार की सारी जिम्मेवारी थी।
मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। जिस घर में उठनी थी शहनाई उस घर में उठा शब उठने से हर लोगों की आंखें नम है। मृतक के माता-पिता एवं अन्य रिश्तेदारों की रोते रोते हालत गंभीर है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.