Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा:मुरलीगंज मे क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ समापन

- Sponsored -

रणजीत कुमार सुमन

कोसी टाइम्स@मुरलीगंज, मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

जोरगामा प्रीमियर लीग का फाइनल बुधवार को मधेपुरा और जोरगामा के बीच खेला गया। मधेपुरा की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजयी हुए। स्थानीय टीम जोरगामा ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गँवा कर 168 रन का लक्ष्य रखा। जबाव में मधेपुरा टीम के ओपनर बल्लेबाज ने ही 14 ओवर में शानदार जीत हासिल किया। फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच मधेपुरा के मो इस्तिखार और मैन ऑफ द सीरीज मो शाकिब घोषित हुए। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सौनवर्षा के पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान किया। उपविजेता टीम को भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी रामनरेश सिंह ने ट्राॅफी प्रदान किया। साथ ही विजेता टीम को शांति मोटर्स मुरलीगंज अमित कुमार द्वारा 2500 , समाजसेवी मधुर कुमार ने 10 हजार और उपविजेता टीम को एमपी क्लासेस के निदेशक मिथिलेश कुमार ने 51 सौ रुपये प्रदान किया। टुनामेंट में अम्पायर निरज कुमार बंटी और नितेश सिंह थे। कमेंट्री अवधेश आर्य और आर्यन रस्तौगी ने किया।

मौके पर दोनों टीम और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि खेल से सकारात्मक सोच विकसित होता है। खेल का मैदान अनुशासन का पाठशाला है। उन्होंने इस आयोजन को सराहनीय बताया। इस बीच अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, सचिव आजाद जी, मुखिया अभय कुमार गुड्डु, किशन रस्तौगी, राकेश राम, गुंजन कुमार, रोहित कुमार ,सुरेन्द्र यादव, अवधेश यादव, पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार आर्य, पूर्व सरपंच उपेन्द्र नारायण चोपाल, जेपीएल के अध्यक्ष मनोज मंडल,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.