Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा:उदाकिशुनगंज को 19 रन से हराकर बारूण खगड़िया की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

- Sponsored -

*धुरिया कलासन के मैदान में चल रहे टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन

कुमार साजन 

कोसी टाइम्स@चौसा,मधेपुरा 

विज्ञापन

विज्ञापन

चौसा प्रखंड अंतर्गत धुरिया कलासन के ऐतिहासिक मैदान में न्यू युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का लीग मैच बारूण खगड़िया बनाम उदाकिशुनगंज के बीच खेला गया। बारूण खगड़िया के कैप्टन बिपिन कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बारूण खगड़िया की टीम ने कुल 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 183 रन बनाया। जिसमें टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राधे कुमार ने 36 बॉल में 51 रन जोड़े। जवाब में उतरी उदाकिशुनगंज की टीम कुल 20 ओवर में 9 विकेट खोते हुए 165 पर ही सिमट गई। उदाकिशुनगंज टीम को बारूण टीम के बेहतरीन गेंदबाज पवन कुमार ने खूब छकाया। पवन ने कुल 3 विकेट झटके। जबकि पवन ने बल्लेबाजी करते हुए भी अपनी टीम के लिये मात्र 11 बॉल में 29 रन जोड़ा। इस तरह दूसरे लीग मैच को अपने पक्ष में करते हुए बारूण खगड़िया की टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गई। दूसरे दिन के मैच का मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी राधे कुमार को प्रदान किया गया। तीसरे दिन का लीग मैच फुलौत बनाम नवगछिया के बीच शनिवार को खेला जायेगा।


दूसरे दिन के लीग मैच में निर्णायक की भूमिका विलाश पोद्दार और शंकर यादव ने निभाई जबकि स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी को ऋषि सिंह राणा और रीतेश कुमार संभाला। वहीं अपने अनोखे अंदाज में रवि बिहारी और आनंद आर्या ने जबरदस्त कॉमेंट्री कर दर्शकों के मन को मोह लिया। दूसरे दिन का पुरस्कार वितरण रघुनाथ विद्या मंदिर उच्चतर विद्यालय कलासन के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव के हाथों प्रदान किया गया। इस मौके पर उपसरपंच अमोद यादव, शिक्षक विजय राम, सुमन कुमार, विष्णुकांत, राजेश मंडल, रंजीत कुमार, सनम सिंह आदि दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.