Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा:पुरैनी में क्रिकेट का महाकुम्भ 23 से

- Sponsored -

**नूर आलम मेमोरियल टी- 20 ड्युज क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन 23 से

**बिहार के विभिन्न जिले सहित नेपाल की टीम भी करेगी टुर्नामेंट में शिरकत

घनश्याम कुमार सहनी

विज्ञापन

विज्ञापन

कोसी टाइम्स@पुरैनी, मधेपुरा

पुरैनी में प्रतिवर्ष दिसम्बर माह में आयोजित भव्य क्रिकेट महाकुम्भ का आयोजन इस वर्ष 23 दिसम्बर से होने जा रहा है। युनाईटेड क्रिकेट क्लब पुरैनी के द्वारा इस वर्ष नूर आलम मेमोरियल टी-20 ड्युज क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन 23 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक होगी। वहीं आयोजन की सफलता को लेकर आयोजन कमिटि के द्वारा जहां मुख्यालय स्थित डाॅ भीमराव अम्बेदकर मैदान की साफ- सफाई से लेकर ग्राउंड व पीच की मरम्मती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

आयोजन कमिटि के अध्यक्ष सह पूर्व जिप प्रतिनिधि संजय सहनी

इस बाबत आयोजन कमिटि के अध्यक्ष सह पूर्व जिप प्रतिनिधि संजय सहनी ने बताया की हर वर्ष की तरह इस बार भी पुरैनी में ड्युज क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है । इस बार टुर्नामेंट पुरैनी के दिवंगत खेल प्रेमी व युवा समाजसेवी नूर आलम के स्मृति में कराया जा रहा है।पीच की तैयारी की जा रही है मैच पर्थ पर भी हो सकता है अन्यथा मैट पर होगा । इस टुर्नामेंट में मधेपुरा, सहरसा, पुर्णिया , दरभंगा, नेपाल, बेगुसराय , कटिहार, भागलपुर, पटना जैसी बड़ी टीमें शामिल हो रही है। 23 से लीग मैच प्रारम्भ होगा जबकी 27 एवं 28 दिसम्बर को सेमीफाइनल और फाइनल मैच 30 को होगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव करेंगे।
वहीं कार्यक्रम की सफलता को लेकर युनाईटेड क्रिकेट क्लब के संयोजक सरपंच उमेश सहनी, सचिव विलाश शर्मा, संयुक्त सचिव गौरव राय, उपाध्यक्ष जुबैर आलम, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, व्यवस्थापक वसीम अख्तर, निगरानी कमिटि के सदस्य विष्णु केडिया, अफरोज आलम, बीरू ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, डाक्टर विनोद सहनी, धर्मेन्द्र यादव, सहित आयोजन कमिटि के सभी सदस्य अहम भुमिका निभा रहे है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.