मधेपुरा : राष्ट्रीय लोक अदालत में 9 हजार तीन सौ छिहत्तर मामले का किया गया निष्पादन
लम्बे समय बाद लोगों को मिल पाया सस्ता और सुलभ न्याय : जिला जज
प्रशांत कुमार/ मधेपुरा/ शनिवार को आयोजित किये गये राष्ट्रीय लोक अदालत में 9 हजार तीन सौ छिहत्तर मामले का निष्पादन किया गया. इस दौरान मामले के सेटलमेंट से 1 करोड़ 21 लाख 24 हजार चार सौ सैतीस रूपये भी राशी के रूप में आई. राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरआत जिला जज रमेश चन्द्र मालवीय ने दीप प्रजव्लित कर किया इस दौरान विशिष्ठ अतिथी के रूप में जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा और पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार मौजूद थे. मधेपुरा में लोगों के समस्या के निपटारा हेतु 9 बेंचों का गठन किया गया था जबकि उदाकिशुनगंज न्यायालय में 3 बेंचों का गठन किया गया था.
जिला जज रमेश चन्द्र मालवीय ने कहा कि लम्बे समय बाद इस तरह का आयोजन हुआ है लेकिन माननीय उच्चतम न्यायालय और माननीय उच्च न्यायालय और बिहार लीगल सर्विस ऑथिरिटी ने जो कदम उठाया है इससे लगता है हमलोग लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय अधिकाधिक लोगों को दिला पाएंगे. कहा लम्बे समय बाद ये आयोजन भले हुआ है लेकिन जिस तरह से हमलोग लगे हैं इससे एक बड़े पीड़ित जन समूह को न्याय मिल पायेगा.कहा शनिवार को 9 हजार तीन सौ छिहत्तर मामले को निष्पादित कर दिया गया.
संपन्न हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में 195 सुलहनिय आपराधिक मामले चिन्हित किये गये जिसमे से 108 मामलों का निपटारा हुआ और 13 हजार रूपये की सेटलमेंट राशी आई. चेक बौंस से सम्बन्धित तीन मामले चिन्हित किये गये और उसमे एक मामले का निपटारा हुआ जिसमे सेटलमेंट राशी के रूप में 6 लाख 97 हजार रूपये जमा हुए. मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित 56 मामले चिन्हित किये गये जिसमे 11 मामलों का निपटारा हुआ और सेटलमेंट की राशी के रूप में 1 लाख 20 हजार की राशी जमा हुई. विधुत विभाग से सम्बन्धित 188 मामले चिन्हित किये गये जिसमे 98 मामलों का निपटारा हुआ जिसमे सेटलमेंट राशी के रूप में 4 लाख 30 हजार रूपये जमा की गयी. वैवाहिक मामलों से सम्बन्धित 12 मामले चिन्हित किये गये जिसमे 2 मामले का निपटारा हुआ. इसके अतिरिक्त वन विभाग ,107 ,144 ,म्यूटेशन , बीएसएनएल से सम्बन्धित 8 हजार 9 सौ अठत्तर मामले चिन्हित किये गये जिसमे सभी मामले का निपटारा हो गया.इसमें सेटलमेंट के रूप में 6 हजार 600 रूपये जमा हुए.
लोगों के सुविधा के लिए लगाया गया था हेल्प डेस्क : लम्बे समय बाद आयोजित हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में उम्मीद थी कि हजारों लोगों के मामले का निष्पादन आज होगा ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए हेल्प डेस्क काउंटर लगाया गया था जहाँ आने वाले लोगों को हर जरुरी सलाह दी जाती थी. जानकारी के आभाव में भटक रहे लोगों को उनके सही काउंटर तक भेजने में और हर जरुरी सलाह के लिए हेल्प डेस्क के लोग काफी सक्रीय दिखे.
कोविड प्रोटोकॉल का किया गया पालन : लोक अदालत में आने वाले लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया गया. न्यायालय के मुख्य द्वार पर बिना मास्क वाले लोगों को अंडर आने नही दिया गया जबकि हिदायत दी गयी कि वो मास्क पहनकर ही अंडर प्रवेश कर सकते है.पुनः मास्क पहनकर आने पर उन्हें अंडर आने हेतु दिया गया.
उमस भड़ी गर्मी से निजात के लिए उपलब्द था आरओ का पानी : जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों के परेशानी का भी पूरा ख्याल रखा गया था.उमस भरी गर्मी से निजात हेतु पानी का भी कई स्टाल लगाया गया था जहाँ लोग पानी पीकर प्यास बुझाते दिखे.
शनिवार को कुल 9376 मामलों का निष्पादन किया गया जिसमे 1 करोड़ 21 लाख 24 हजार चार सौ सैतीस रूपये सेटलमेंट के रूप में आया .लम्बे समय बाद आयोजित हुए राष्ट्रीय लोक अदालत से एक ही दिन करीब दस हजार लोगों की समस्या का समाधान हो गया.
Comments are closed.