Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा :कुमारखंड में जीविका द्वारा लगाया गया रोजगार सह मार्गदर्शन मेला,सैकड़ों बेरोजगार छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

- Sponsored -

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@कुमारखंड,मधेपुरा 

विज्ञापन

विज्ञापन

कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित महर्षि मेही उच्च विद्यालय परिसर में प्रखंड परियोजना क्रियानव्यन
इकाई जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत युवक एवं युवतियों के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्धघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जीविका के बीपीएम नीरज मिश्रा,बीईओ कुमार गुनानांद सिंह मौजूद थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने मेला में भाग लिए सैकड़ों जीविका दीदी व बेरोजगार युवा, युवतियों कर्मी को संबोधित करते हुए कहा बेरोजगार हुनर मंद जो भी युवा युवती है उसके लिए जीविका द्वारा लगाए गए रोजगार स्टॉल के माध्यम से अपने बेहतर भविष्य के लिए योग्यता के आधार पर पद में भर्ती करवाया जा रहा है । इच्छुक उमीदवार अपने योग्यता के आधार पर पद के लिए आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेला में भाग लिए दर्जनों प्राइवेट व अर्ध सरकारी कंपनी ने मेला में स्टॉल लगाया है। मेला में सभी कम्पनी ने अपना अपना स्टॉल लगाया जिसमे योग्यता के आधार पर पद के लिए सभी उम्मीदवार बायोडाट, आवेदन फार्म भरकर कम्पनी के कर्मी के पास जमा किया गया। सैकड़ों बेरोजगार छात्र/ छात्राओं ने मेला में रोजगार पाने के लिए भाग लिया। मेला में भाग लिए कम्पनी नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, एलआईसी, एसआईएस, भारतीय स्टेट बैंक, कल्याणी सोलर पावर जैसे अन्य कम्पनी अपना अपना स्टॉल लगाया जिसमें पद का नाम क्रमशः सुपरवाइजर, गार्ड, सलाहकार, बीमा सलाहकार, मैनेजर, लेखापाल अन्य पद के लिए सभी बेरोजगार उम्मीदवारों ने अपना अपना बायोडाटा भरकर जमा किया। मौके पर सीसी तौसीफ आलम,रवि रंजन,श्वेता सुमन,सुभाष कुमार,नरगिस आरा,कुमारी अनामिका,किरण देवी, समेत जीविका के जुड़ी दर्जनों दीदी वह कर्मी मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.