सुशांत कुमार । सिंहेश्वर.
प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में विगत दिनों के बारिश से हुई फसल क्षति को लेकर प्रखंड प्रमुख चन्द्रकला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की एक विशेष बैठक की गई. बैठक में मुख्य रूप से मुखिया एवं पंचायत समितियों ने किसान सलाहकार के द्वारा घर बैठे सुची तैयार करने की बात कही गई एवं बताया कि घर बैठे सुची बनाने के कारण कई किसान का नाम सुची में नही आया है.
वहीं दुसरी तरफ फसल क्षति के आकलन में हो रही देरी की समीक्षा भी की गई एवं दोषी कर्मीयों से स्पष्टिकरण पुछने के साथ- साथ सही- सही फसल के नुक्सान का आकलन किसान सलाहकार के साथ- साथ कृषि समन्वयक और बीएओ को अपने स्तर से करने का निर्देश दिया. वहीं कई पंचायत समिति सदस्यों ने कृषि सलाहकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को कृषि परियोजनाओं की समुचित जानकारी नही देने की बात कही तथा पंचायत स्तर पर कृषि योजनाओं की प्रचार प्रसार नही किया जाता है जिसके कारण किसान उदासीन है. वहीं प्रखंड प्रमुख ने 24 अप्रेल को प्रखंड कृषि पदाधिकारी से तीन दिनों के अंदर फसल क्षति के आकलन की रिर्पोट मांगी थी जो 15 दिन बीत जाने के बाद भी रिर्पोट अब तक नही मिलने पर बीडीओ अजीत कुमार द्वारा अनियमितता बरतने वाले 19 कर्मीयों से स्पष्टीकरण के लिये डीएओ को पत्र लिखने की बात कही गई.
मौके उपप्रमुख कुष्णा यादव, भीटीएस सुरेन्द्र साह, बीएओ संजय कुमार सिंह, बीइओ यदुवंश प्रसाद यादव, पीओ प्रमोद कुमार प्रियदर्शी, सीआई अभिमन्यु कुमार, ,जेएसएस संजय लाल दास, एलइओ मीना कुमारी, जेई मनरेगा संजय कुमार, बीपीआरओ सतीष कुमार सिंह बीसीओ बरूण कुमार, मुखिया संध अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पु, सचिव प्रमोद मिश्र, पप्पु यादव, पींकी देवी, पंसस मनोज सादा, मुकेश यादव, इश्तियाक आलम, बबीता कुमारी, उषा देवी, जयकांत यादव, शंभु मंडल, कृषि समन्यवयक एवं किसान सलाहकार मौजुद थे.
Comments are closed.