शराब दिखता कहीं नहीं पर बिकता हर जगह:- राजद नेता इंजीनियर नवीन कुमार निषाद
घोषई मे संदिग्ध हालत मे तीन व्यक्ति की मौत हो जाने पर मातमपुर्सी के लिए पहुंचे राजद नेता
मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत घोषई मे संदिग्ध हालत मे तीन व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. इस घटना मे जीजा साले की मौत पूर्व मे हो चुकी है.
मालूम हो कि रविवार की देर रात्रि में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से चार लोग की स्थिति गंभीर हो गई थी. गंभीर हालत मे घोषई निवासी सुबोध झा के एकलौते पुत्र अभिनव कुमार, दमाद आलोक झा, मानस कुमार झा एवं पड़ोसी मनोज झा के पुत्र प्रभात कुमार थे.जिसमें की आलोक झा की मौत रविवार की रात्रि, अभिनव का मौत सोमवार की अहले सुबह तथा मानस कुमार की मौत सोमवार की देर रात्रि लगभग 12 बजे मे आईजीएमएस पटना मे इलाज के दौरान हो गया. वही घटना की जानकारी मिलते ही आरजेडी नेता इंजीनियर नवीन कुमार निषाद घोषई पहुंचकर उनके परिजनों से घटना की जानकारी ली. घटनाओं की जानकारी देते हुए उनके परिजनों ने बताया कि साढे 10 बजे रात को शराब पीने के लिए सुबोध झा के दोनों जमाई सहित चार आदमी छत पर जाकर शराब का सेवन कर रहे थे.वही नवीन कुमार निषाद ने बताया कि मौत का उच्च स्तरीय जांच हो. इसकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.जब प्रत्यक्षदर्शी उनके पिता,बेटे का तबीयत खराब होने से कहा की जहरीली खराब से मौत हुई है. और प्रशासन के द्वारा किस परिस्थिति में शासन सत्ता के दबाव में किसके इशारे पर इस बात को दबाया जा रहा है.हम मांग कर रहे हैं प्रशासन से इसका एसआईटी के माध्यम से जांच हो.किसी भी घटना दूसरे दिशा में देखना उचित नहीं है एवं निर्दोष व्यक्ति को नहीं फसाया जाए और इस मौत का आंकड़ा जो है सरकार के इस शराब बंदी के अकरा को दर्शाता है. इस घटना में जो मृत्यु हो रही है उनके परिवार का कहना है कि शराब पीने से मौत हुई है .इसका प्रशासन के द्वारा अलग दिशा निर्देश व मोर दिया जा रहा है. शराब बंदी के बाद भी जो इस मौत हो रही है .सरकार को चाहिए पुनर्विचार करना चाहिए. शराबबंदी दिखावा रह गया है.शराब दिखता कहीं नही है शराब मिलता सब जगह है.
मौके पर संतोष कुमार झा,आर जे डी प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मार्शल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Comments are closed.