राजा वर्मा @फारबिसगंज
फारबिसगंज अररिया।
अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज में लांयन्स क्लब के द्वारा 12 अंतरराज्यीय सायकिल सवारों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सम्मान से विदाई तक के चरणों में क्लब के लायंसों सहित फेमिना , सम्वेदना एवं यूएफएफ के सदस्यों ने भाग लिया और बुधवार की सुबह लायंस नेत्रालय से उन्हें विदा किया।
इस विदाई के मौके पर उक्त सभी सदस्यों सहित
स्थानीय विद्द्यालय शिशु भर्ती, मिथिला पब्लिक स्कूल, पाठशाला के बच्चों ने साइकिल सवारों की रवानगी में
लायंस नेत्रालय से निकल कर कष्टम ऑफिस चौक , पोस्ट ऑफिस चौक, सदर रोड, गौशाला तक
सायकिल से मेगा रैली के रूप में हौसला अफजाई किया।
यह सभी कार्यक्रम फारबिसगंज लायन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह एवं सचिव सुमित अग्रवाल के देख-रेख में सम्पन्न हुआ। उक्त विषय की जानकारी देते हुए क्लब के द्वारा बताया गया कि 12 सदस्यों के साइकिलिस्ट टीम द्वारा गुजरात के कच्छ से कामरुक्मख्या आसाम तक साइकिलिंग किया जा रहा है। आगे बताया कि लांयन्स क्लब चेन्नई के अमित शाह व राज लक्ष्मी के स्पॉन्सर में यह साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य जल बचाओ, धरती बचाओ है। जो अब तक सात राज्यों का सफर कर मंगलवार देर शाम फारबिसगंज पहुंचा। जहाँ फारबिसगंज लायंस क्लब के सदस्यों ने स्थानीय एक होटल में इन उनलोगों का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों द्वारा उनलोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने अपने सम्बोधन में
उनके सम्मान में दो दो शब्द रखे गए।
12 साइकिल सवारों में मेजर जन. डॉ. अविक मोहन,
डॉ सी शेलेन्द्र बाबू पूर्व डीजीपी चैन्नई,
मेजर कन्नन रामचंदन, डॉ शेखर राव, मनेपल्ली विनय बाबू, राकेश कुमार पवन, श्रीनि स्वामीनाथन, बालाजी प्रसाद, बासकर गोविंद राज, राजेन्द्र रामामूर्ति, सुश्री ग्रीनशिना चंद्रन एवं सुश्री विद्द्या चंद्रन सामिल हैं।
मौके पर क्लब के कृष्णा गोयल, मंटू मल्लिक, दीपक अग्रवाल, बड़ेलाल जी, बंटी राखेचा, अभिषेक दुग्गड़, हरीश गोयल, मोतीलाल गोयल, आलोक अग्रवाल, मनीष गोलछा, रणजीत सिंह और फेमिना में अध्यक्ष भारती सिंह, सचिव संगीता गोलछा, कोषाध्यक्ष डॉ नेहा राज, ज्योति झावक, चान्दनी सिंह,
पाठशाला संस्था की संगीता गोयल
कुंज बिहारी गोयल,
यूएफएफ के विशाल गोलछा, कुणाल केडिया, अश्विनी कुमार, प्रमोद पांडिया, ऋषभ सेठिया, हर्श बैद आदि ने मेगा रैली में शामिल हो कर योगदान किया ।
Comments are closed.