Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

उदाकिशुनगंज में कृषि विभाग का समीक्षात्मक बैठक आयोजित

- Sponsored -

**पूर्व मंत्री बिहार सरकार एवं आलम नगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव समीक्षात्मक बैठक में हुए शरीक

कार्यालय संवाददाता 

कोसी टाइम्स@मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन की अध्यक्षता में कृषि विभाग की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह आलमनगर विधानसभा के विधायक माननीय नरेंद्र नारायण यादव मुख्य रुप से उपस्थित हुए।

बैठक के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को हिदायत देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फसल मुआवजा का कार्य में गति लाया जाए तथा दीपावली से पूर्व किसानों के खाते में उचित मुआवजा मिल सके ।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने कहा कि चौसा एवम् आलमनगर प्रखंड में अतिरिक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त किया जाता है ।जो प्रत्येक दिन स्थानीय अंचलाधिकारी से संपर्क कर कार्य प्रगति का प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय एवं जिला के संबंधित कार्यालय में भेजा जा सके। साथ ही कहां की दो दिनों के अंदर जिन किसानों का फोटोग्राफी नहीं हो सका है। शीघ्र ही करके कंप्यूटर सहायक के द्वारा जांच प्रतिवेदन अंचलाधिकारी के माध्यम से एडवाइस तैयार किया जाए ।जहां शिथिलता होगी। ऐसे जगह पर कर्मचारी के उपर कार्यवाही सुनिश्चित है। वही अतिरिक्त कार्यभार पुरैनी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को चौसा ब्लॉक, बिहारीगंज को उदाकिशुनगंज और ग्वालपाड़ा को आलमनगर देखने का निर्देश दिया ।जहां किसानों का आवेदन बाकी रह गया है ऐसे जगह पर शीघ्र ही किसानो से आवेदन प्राप्त कर भौतिक सत्यापन करते हुए अंचलाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया ।

पूर्व मंत्री बिहार सरकार सह आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसान राष्ट्र का रीढ है । इनके दुख दर्द में हमें सहयोग करना चाहिए और जहां तक संभव हो उचित कार्य किया जाए ।सभी आवेदित किसानों का भौतिक सत्यापन करते हुए जो उचित लाभ है ।विभाग के द्वारा शीघ्र ही दिया जाए ताकि किसानो के चेहरे पर खुशी लौट सके। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी किशोरी रजक, श्याम सुंदर यादव, पुरैनी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, ग्वालपाड़ा प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,बिहारीगंज प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आलमनगर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,कृषि समन्वयक राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह ,शशि भूषण कुमार एवं किसान सलाहकार पंकज कुमार, मणिकांत कुमार ,कुंजबिहारी शास्त्री ,सत्यदेव कुमार, मोहम्मद हासिम आलम आदि मौजूद रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.