रतन यादव
कोसी टाइम्स@हसनगंज,कटिहार
हसनगंज के कालसर पंचायत स्थित बबैया गांव में सोमवार को बबैया क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला परिषद कुमार कुलजीत उर्फ पिंटू सिंह, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार मंडल, पूर्व मुखिया उस्मान गनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. वहीं क्रिकेट का पहला मैच द्वाशय और भटगामा के बीच खेला गया. जिसमें द्वाशय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया., मौके पर जिला परिषद श्री सिंह ने सभी खिलाड़ियों के हौसले को औफजाई करते हुए कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है चाहे वह कोई भी खेल हो यह शरीर से एक जुड़ा तंत्र है . वहीं कमेटी के अध्यक्ष विनोद प्रसाद दास ,प्रेमलाल दास, परमानंद दास ,विश्वनाथ दास, व प्रदीप दास ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगे जिसमें प्रत्येक मैच 16 ओवर का होगा तथा फाइनल मैच 20-20 ओवर का खेला जाएगा .
वहीं इस टूर्नामेंट में विनर टीम को 15 हजार और रनर टीम को 10हजार प्रोत्साहन राशि सहीत कप दिया जाएगा. इस अवसर पर कालसर समिति प्रतिनिधि श्री लाल उरांव, संजय झा, मोहम्मद मोइउद्दीन, धीरज, बबलू ,सुनील, पंकज, पांडव ,मनोज, पिंटू, कुमोद, मुकेश ,राहुल, विकेश, मिथुन, बबलू ,दशरथ, सुभाष, अशोक, भीमा ,लक्ष्मण आदि मौजूद थे।
Comments are closed.