Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

कोशी टाइम्स मे छपे खबर पर जिला कृषि पदाधिकारी मधेपुरा ने लिया संज्ञान

- Sponsored -

**24घंटे के अंदर किया गम्हरिया बीएओ का तबादला 

**कोशी टाइम्स मे छपे खबर का असर 

विज्ञापन

विज्ञापन

राजीव कुमार

कोसी टाइम्स@गम्हरिया,मधेपुरा

गम्हरिया कृषि कार्यालय मे लम्बे समय से पदस्थापित बीएओ विजेन्द्र कुमार के कार्य कलाप से नाराज़ किसानों ने रविवार को प्रखंड कृषि कार्यालय पर हंगामा किया था !हंगामे के खबर पर प्रखंड प्रमुख शशी कुमार और जिला परिषद पति सह युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष डा रविशंकर उर्फ पिंटू यादव के हस्तेक्षेप के बाद बड़ी मस्सकत के बाद हंगामे को समाप्त करवाया गया था !उक्त आशय का खबर कोशी टाइम्स ने बड़ी प्रमुखता से प्रकाशित किया था !खबर प्रकाशित होते ही पदाधिकारी तुरंत ही हरकत मे आया और बीएओ विजेन्द्र कुमार और एसी के ऊपर ,किसानों के द्वारा लगाये गए आरोप की  अनुदान की  राशि देने के एवज मे किसानों से रुपये कि वसूली किया करते थे !  वार वार किसानों को कार्यालय दौड़ाते थे !इसी मामले मे किसानों ने हंगामा किया था ! हंगामे कि खबर को कोशी टाइम्स के रिपोर्टर ने डीम को इस मामले से अवगत कराया था ,जिस पर तुरंत ही डी एम ने सीओ गम्हरिया ध्रुव कुमार को दूरभाष पर ही रुपये लेने वाले एसी और बीएओ का नाम भेजने को कहे !  तुरंत स्थानीय थाने मे एफ आई आर दर्ज करने का मौखिक आदेश दिया था !पर आज खवर मिल रही है कि बीएओ गम्हरिया विजेन्द्र कुमार को सिंघेश्वर स्थानांतरित कर दिया गया और मधेपुरा बी ए ओ पवन कुमार को गम्हरिया पोस्टिंग कर दिया गया है ! 24घंटे के अंदर अपने नये जगह पर योगदान देने का आदेश दिया है !वहीं जब लोगों को इस बात कि जानकारी मिली कि बीएओ का तबादला हो गया तो लोगों मे खुशी का महौल है !

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.