Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

चौसा में किसान चौपाल का हुआ आयोजन

- Sponsored -

चौसा में किसान चौपाल का हुआ आयोजन।किसानों ने रखी अपनी समस्या ।किसानों ने कहा सिंचाई प्रबंधन में हो सुधार नाहर की मरम्मती प्रखंड स्तर पर हो मिट्टी जांच प्रयोगशाला चौसा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रसलपुर धुरिया के टिल्हारही में किसान चौपाल का आयोजन किया गया ।किसान चौपाल का विधिवत उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य दिनेश शर्मा ने की।उन्होंने संबोधन में कहा कि किसानों को विभाग द्वारा जो भी अनुदान दिया जाता है ,उस में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेनी चाहिए खासकर महिलाएं भी विभाग से लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।श्री शर्मा ने कहा कि किसानों के लिए आधुनिक डिजिटल से लैस व्यवस्था पंचायत स्तर पर सोना चाहिए वही मिट्टी जांच प्रयोगशाला प्रखंड स्तर पर स्थापित होनी चाहिए ।ताकि किसानो को मिट्टी जांच कराने में कोई परेशानी नहीं हो ।

विज्ञापन

विज्ञापन

किसान सलाहकार कुंजबिहारी शास्त्री ने किसानों को बताया कि कृषि विभाग में चल रही योजनाओं में मुख्य रुप से कृषी यांत्रिकीकरण, गेहूं की बुआई के लिए अनुदान, पक्का बर्मी खाद बनाने के लिए सरकार के द्वारा अनुदान दिया जा रहा है ।जिसे हम लोग ले सकते हैं। कृषि समन्वयक शशिभूषण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार, कृषि विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं पर सीधा किसानों के खाते में अनुदान देती है ।इसलिए चिन्हित दुकान से सामग्री खरीद पर अनुदान का लाभ लिया जा सकता है ।वही पंचायत समिति सदस्य अभिषेक दत्त ने किसानों के संबोधन में कहा कि हम सबों को कृषि द्वारा छोटे-छोटे यंत्रों पर अनुदान मिलती है ।उसे प्राप्त करना चाहिए, लेना चाहिए। पैक्स अध्यक्ष अंबिका मंडल ने कहा कि किसानों की महत्वपूर्ण समस्या सिंचाई है पंचायत से होकर बाहर गई है परंतु नहर का बदहाली रहने से किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पाता है सिंचाई के कारण अच्छी फसल का अनुमान लगाना बेकार होता है इसलिए सरकार को चाहिए कि नाहर की मरम्मती करते हुए पानी दिया जाए ।ताकि किसान समय पर सिंचाई कर सके। किसान चौपाल का कार्यक्रम प्रखंड में 30 दिसंबर तक आयोजित होगी वही आज ग्राम पंचायत घोषई, अरजपुर पूर्वी आदि पंचायत में चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनुरोध मेहता, रविंद्र मेहता ,रामेश्वर सिंह ,शीला देवी मालाकार ,बालेश्वर चौधरी, मनटुन राम, प्रदीप मंडल ,बंदे लाल मंडल ,प्रमिला देवी ,विभा देवी ,मंजू देवी, सेकड़ों किसान मौजूद होकर कृषि चौपाल में अपनी समस्या को रखा।

कोसी टाइम्स के लिए चौसा,मधेपुरा से कुंजबिहारी शास्त्री की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.