Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा: कलाशन कुंजर टोली में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया गया शिलान्यास

बीडीओ रीना कुमारी ने कहा पंचायत के हर घर से उठेगा कचरा

- Sponsored -

चौसा,मधेपुरा/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन को लेकर वित्तीय वर्ष 2021-22 में चयनित चौसा प्रखंड के दो पंचायत में से रसलपुर धुरिया पंचायत के कलाशन कुंजर टोली स्थित वार्ड नंबर 6 में सोमवार को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास किया गया.

विज्ञापन

विज्ञापन

शिलान्यास करते हुए बीडीओ रीना कुमारी ने कहा कि पंचायत में प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक एवं अजैविक कचरा को अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा.बीडीओ ने कहा कि अजैविक कचरा जैसे प्लास्टिक को रीसाइकल किया जाएगा. इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यों पर राशि खर्च की जाएगी.उन्होंने कहा कि प्रसंस्करण इकाई निर्माण का15 वित्त आयोग से निर्माण कराया जाना है.जिसमें की 5 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा एक स्टोर रूम, कार्यालय,शौचालय एवं चापाकल का प्रावधान किया गया है.एवं ठेला ,ई रिक्शा को अंदर जाने के लिए रेम्प का भी निर्माण किया जाएगा.

मौके पर आरओ शशिकांत यादव, प्रखंड समन्वयक इम्तियाज आलम, मुखिया अल्का रानी ,मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार उर्फ गुड्डू यादव,प्रो नवल किशोर जयसवाल,चन्दकिशोर जयसवाल,उदय जयसवाल, वासुदेव यादव,पूर्व पंसस दिनेश शर्मा, वार्ड सदस्य मो तसलीम,धनराज कुमार,संजय राम,उप मुखिया भिखारी साह,रनविजय यादव,सन्नी कुमार यादव,शौरभ कुमार, पीओ राजेश कुमार,जेई सुबोध कुमार,दिपक कुमार, रोजगार सेवक रमेश कुमार यादव, स्वच्छता प्रवेक्षक, संजय कुमार,मो सद्दाम हुसैन, यासीर हमीद,स्वच्छताग्राही राहुल कुमार यादव,रतन कुमार आदि मौजूद थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.