Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

पूणियाँ:फसल क्षति पर मुआवजे की मांग

- Sponsored -

शहनवाज आलम

विज्ञापन

विज्ञापन

कोसी टाइम्स@पूणियाँ

पूणियाँ जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्रीमति इन्दु सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूणियाँ समेत कई इलाके मे पिछले कुछ दिनो से हो रही बारिश का खामियाजा यहाँ के किसानो को सबसे अधिक झेलनी पड़ रही है। पूर्णियाॅ समेत कोसी के कई जिले मे हाल फिलहाल मक्का की खेती मे काफी इजाफा हुआ है लेकिन इस वर्ष हो रही बारिश ने किसानो के किये धिये पर पानी फेर दिया। एक तो नोटबंदी के कारण किसानो ने काफी दिक्कत से मक्का की बुआई किया था और आज फसल काटने वक्त यह समस्या उत्पन्न हो गया है ।हजारो किसानो के फसल खेत मे पडे हुए है । कही से कोई साधन नही है कि जिसे बचाया जाय ।
उन्होंने कहा कि वे जिला प्रशासन से फसल के क्षति का सवेॅ कराने की मांग करते है कहा कि वे जल्द ही इस बावत सरकार के कृषि मंत्री से मिलकर किसानो कि यह गंभीर समस्या को रखेंगी ताकि पहले से कर्ज मे ड़ुबे किसानो को राहत मिल सके ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.