पुरैनी,मधेपुरा से अफजल राज की रिपोर्ट
पुरैनी थाना परिसर में हर शनिवार की भांति इस शनिवार भी जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर जनता दरबार की अध्यक्षता अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय तथा थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने संयुक्त रूप से की।
जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े चार आवेदन प्राप्त हुए शेष पूर्व से लंबित मामले चले आ रहे थे। उन सभी मामलों को जोड़कर शनिवार को कुल चार फरियादियों की फरीयाद का निष्पादन जनता दरबार में त्वरित किया गया।
सीओ की अध्यक्षता में बारी-बारी से दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मामलों का निष्पादन किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय ने बताया कि जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे थे। सभी फरियादियों को इसी प्रकार जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं का समाधान मिल बैठकर सुलझाना चाहिए। इससे समाज में आपसी सौहार्द बना रहता है।
अधिकारियों ने बारी-बारी से लोगों की समस्याओं को सुना और दस्तावेजों की जांच कर कुल छह मामलों में से पांच मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया। जबकि शेष मामले में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने और एक पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें सुनवाई के लिए अगली तिथि मुकर्रर कर दी गई। मौके पर एसआई केडी यादव ,प्रभाकर यादव, भरत राम एवं पुलिस बल मौजूद रहे।
Comments are closed.