संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
सेवा स्थायीकरण व अन्य मुद्दों को लेकर किये गये हड़ताल स्थगन के 60 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर शिक्षकों में आक्रोश गहराने लगा है.
बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रोशन सिंह धोनी ने कहा कि सरकार के आश्वासन पर अब नियोजित शिक्षकों को विश्वास नहीं रह गया है। इसलिए शिक्षक आंदोलन पार्ट- 2 का मन बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब अगर आंदोलन की नौबत आई, तो नियोजित शिक्षकों के साथ पंचायत रोजगार सेवक, सर्वशिक्षा संविदाकर्मी, टोला सेवक, स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मी, सभी विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि को एक मंच पर लाकर आंदोलन किया जाएगा.
Comments are closed.